(honey remedies to get rid of shani and shukra dosha) ज्योतिष शास्त्र में कुंडली में स्थित ग्रहों को मजबूत करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। अगर किसी जातक के कुंडली में किसी प्रकार का कोई दोष है, तो उसे कई तरह की परेशानियों काा सामना करना पड़ता है। बता दें, अगर चतुर्थ भाव में मंगल अशुभ हो, तो इससे मंगल से संबंधित दोष का सामना करना पड़ता है। बता दें, यह साल शनि का है। इसलिए जिस भी जातक के कुंडली में शनिदोष है, तो उसे रोजाना शनिवार के दिन शनिदेव की विधिवत पूजा-अर्चना करने से लाभ हो सकता है। अब ऐसे में अगर कुंडली में शनि और शुक्र दोष है, तो शहद के कुछ उपाय हैं, जिसे करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
अगर किसी जातक की कुंडली में शनिदोष है, शनिवार के दिन शहद का दान करना बेहद शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है और शनिदेव की कृपा भी बनी रहती है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में चल रही परेशानियां भी दूर हो सकती है।
अगर आपकी कुंडली में शुक्र दोष है, तो शुक्रवार के दिन मिट्टी के बर्तन में शहद रखें और उस शहद को इस तरह से रखें कि किसी दूसरे की नजर उस बर्तन पर न पड़े। उसके बाद अगले शुक्रवार के दिन उस शहद को किसी ब्राह्मण को दान कर दें। इससे व्यक्ति को शुक्रदोष से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - किस दिन करना चाहिए शहद का दान?
शनिवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में शनि मंदिर जाएं और वहां पहले पीपल के पेड़ में शहद चढ़ाएं और उसके बाद शनिदेव की पूजा विधिवत रूप से करें। साथ ही नवग्रहों की परिक्रमा भी लगाएं। इससे कुंडली में ग्रहों की स्थिति में सुधार आ सकता है और जातक को शुभ परिणाम भी मिल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Honey For Saturn: शहद के ये उपाय, शनि दोष से राहत दिलाएं
यह विडियो भी देखें
अगर आपकी भी कुंडली में शुक्र और शनिदोष है, तो शहद के उपायों को आजमाएं और इसके अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- herzindagi
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।