सनातन धर्म के अनुसार, हिंदू नव वर्ष को भारतीय नव वर्ष भी कहा जाता है और यह मुख्य रूप से दो कैलेंडरों पर आधारित होता है: शक संवत और विक्रमी संवत। दोनों कैलेंडर का वर्ष आरंभ एक ही दिन और महीने से होता है। हालांकि, शक संवत ग्रेगोरियन कैलेंडर से लगभग 78 वर्ष आगे है, जबकि विक्रमी संवत कैलेंडर 57 वर्ष पुराना है। इस कारण, विक्रमी संवत की तिथि जानने के लिए अंग्रेजी कैलेंडर के वर्ष में 57 जोड़ते हैं, जबकि शक संवत के लिए 78 घटाते हैं।
हिंदू नववर्ष का पहला पर्व चैत्र नवरात्र और गुड़ी पड़वा होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी, और इसी दिन भगवान श्रीराम तथा धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी हुआ था। हिंदू नववर्ष का धार्मिक महत्व तो है ही, साथ ही इसका ज्योतिष शास्त्र में भी विशेष स्थान है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार, हिंदू नववर्ष के पहले दिन दान करना और पवित्र नदी में स्नान करना अत्यंत शुभ माना जाता है।
यह भी महत्वपूर्ण है कि हिंदू नववर्ष के पहले दिन किसकी पूजा करनी चाहिए। आमतौर पर लोग मानते हैं कि चूंकि नववर्ष की शुरुआत नवरात्रि से होती है, इसलिए साल के पहले दिन माता रानी या मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है। हिंदू नववर्ष के पहले दिन एक विशेष पूजा का विधान है। आइए जानते हैं कि पहले दिन किस देवी-देवता की पूजा करना शुभ होता है और इससे कौन से लाभ प्राप्त होते हैं।
हिन्दू नव वर्ष 2025 के पहले दिन किसकी पूजा करें?
हिन्दू नव वर्ष के पहले दिन श्री गणेश जी की पूजा का विधान माना गया है. किसी भी शुभ कार्य से पहले श्री गणेश का पूजन आवश्यक माना गया है क्योंकि वह प्रथम पूज्य देव हैं. गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है, और उनका पूजन करने से जीवन की सभी कठिनाइयां और अड़चने दूर होती हैं। नए साल की शुरुआत में गणेश जी की पूजा करने से सालभर के लिए समृद्धि और सुख-शांति की कामना की जाती है।
गणेश जी को ज्ञान और बुद्धि के देवता भी माना जाता है। उनकी पूजा से शिक्षा, ज्ञान और बुद्धि में वृद्धि होती है। नववर्ष के पहले दिन गणेश पूजा करने से विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिलते हैं और उनके मानसिक विकास में मदद मिलती है। गणेश जी को धन के देवता भी माना जाता है। उनका पूजन घर में आर्थिक समृद्धि लाने और धन की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें:Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष के दिन खरीदें ये 5 चीजें, घर में होगा खुशियों का आगमन
गणेश जी की कृपा से व्यापार, नौकरी और अन्य आर्थिक क्षेत्रों में सफलता मिलती है। हिंदू नववर्ष एक नई शुरुआत का प्रतीक है, और गणेश जी की पूजा करने से सभी नए कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। गणेश जी की पूजा से संकल्प और कार्यों में सकारात्मकता आती है, और किसी भी नए कार्य की शुरुआत बिना किसी विघ्न के होती है। गणेश पूजा के माध्यम से व्यक्ति को मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति मिलती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों