Hanuman Jayanti Sindoor ke Upay 2024: सुख-समृद्धि के लिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन करें सिंदूर के ये उपाय

Hanuman Jayanti 2024 Vermillion Remedies For Prosperity: चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जन्मोत्सव का धार्मिक महत्व जितना है उतना ही इसका ज्योतिषीय महत्व भी है क्योंकि एक तो यह हनुमान जी का दिन और ऊपर से पूर्णिमा की रात।

hanuman jayanti pr sindoor ke totke

Hanuman Jayanti Par Sindoor Ke Upay: चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जन्मोत्सव का धार्मिक महत्व जितना है उतना ही इसका ज्योतिषीय महत्व भी है क्योंकि एक तो यह हनुमान जी का दिन और ऊपर से पूर्णिमा की रात। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को सिन्दूर अवश्य चढ़ाना चाहिए। वहीं, सिन्दूर से जुड़े कुछ उपाय भी हैं जिन्हें आजमाने से कई प्रकार के लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि हनुमान जयंती के दिन कौन से उपाय करने चाहिए।

हनुमान जयंती 2024 सिन्दूर के उपाय (Hanuman Jayanti 2024 Sindoor ke Upay)

hanuman jayanti  astro remedies

हनुमान जयंती के दिन एक पान के पत्ते पर सिन्दूर रखें। फिर उस सिन्दूर के ऊपर कपूर भी रखें और पान के पत्ते को लपेट लें। इसके बाद उस पान के पत्ते को पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं। ऐसा करने से आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और आपका रुका हुआ काम भी निर्विघ्न पूरा हो जाएगा।

हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को चमेली के तेल के साथ सिन्दूर भी चढ़ाएं। साथ ही, इस दिन हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें। इस उपाय को करने से आपके जीवन में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा पूर्णरूप से दूर ओने लगेगी। सकारात्मकता का संचार होने लगेगा।

hanuman jayanti  remedies

हनुमान जयंती के दिन चांदी के सिक्के पर सिन्दूर छिड़ककर उसे घर के मंदिर में रखें। ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और घर में धन का आगमन होगा। धन लाभ के योग बनेंगे और धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी। घर में मन लक्ष्मी का वास भी स्थापित होने लगेगा।

यह भी पढ़े:किस मंदिर के आगे नहीं टेकना चाहिए माथा?

हनुमान जयंती के दिन सिन्दूर से 108 बार श्री राम लिखें और हनुमान जी का ध्यान करते हुए हनुमान स्तोत्र का पाठ करें। इससे हनुमान जी की आप पर कृपा होगी और आपको आजीवन के लिए हनुमान जी का साथ प्राप्त होगा। इसके साथ ही, श्री आराम की कृपा भी आप पर बनी रहेगी।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हनुमान जयंती के दिन सिन्दूर से जुड़े कौन से उपाय करने से कौन से लाभ प्राप्त होंगे। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP