सभी मांगलिक कार्यों में से एक गृह प्रवेश का अनुष्ठान भी है। गृह प्रवेश यानी कि नए घर में देवी-देवताओं को आमंत्रण करने के साथ-साथ स्वयं प्रवेश करना है। यह अनुष्ठान बेहद पवित्र माना जाता है। गृह प्रवेश करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही नए घर में देवी-देवताओं और पूर्वजों का आशीर्वाद भी मिलता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप गृह प्रवेश कर रहे हैं तो तो वास्तु पूजन भी जरूर करें। अब ऐसे में अगर आप गृह प्रवेश कर रहे हैं तो इससे पहले हल्दी कूटने का विधान है। वैसे ये परंपरा कई लोगों के घरों में नहीं होती है, लेकिन अगर आप गृह प्रवेश करते हैं और आपके यहां हल्दी कूटने का विधान है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से हल्दी कूटने के महत्व के बारे में जानते हैं।
गृह प्रवेश से पहले हल्दी कूटने का महत्व
हिंदू धर्म में गृह प्रवेश से पहले हल्दी कूटी जाती है। जो सकारात्मकता का प्रतीक है। हल्दी बेहद पवित्र और शुभ होती है। हल्दी का उपयोग कई रीति-रिवाजों में विशेष रूप से किया जाता है। आपको बता दें, गृह प्रवेश से पहले हल्दी इसलिए कूटी जाती है ताकि घर में देवी-देवताओं का आगमन हो। हल्दी देवी-देवताओं को बेहद प्रिय मानी जाती है और जब भी कोई शुभ काम की शुरूआत की जाती है तो इससे पहले हल्दी का उपयोग किया जाता है। जिससे घर में शुभता बनी रहे और घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश न हो। हल्दी कूटने के बाद उस हल्दी को सबसे पहले भगवान गणेश को चढ़ाई जाती है और फिर वास्तु पूजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे वास्तु दोष भी नहीं लगता है।
धार्मिक अनुष्ठानों हल्दी क्यों माना जाता है महत्वपूर्ण
ज्योतिष शास्त्र में हल्दी को बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है, जिसे विवाह का कारक माना जाता है। जब भी घर में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है तो उससे पहले हल्दी का उपोयग किया जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
इसे जरूर पढ़ें - हल्दी से हल करें सेहत से जुड़ी ये 3 परेशानियां
हल्दी को लेकर ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है?
ज्योतिष शास्त्र में पीली हल्दी का संबंध देवगुरु बृहस्पति से है। ऐसी मान्यता है कि शुभता, पवित्रता, सकारात्मकता और सौभाग्य प्राप्ति के लिए हल्दी का उपयोग विशेष रूप से करना चाहिए। इसलिए किसी भी मांगलिक कार्य में हल्दी महत्वपूर्ण सामग्री मानी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें - चुटकी भर हल्दी से दूर करें जीवन की हर बाधा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों