गणेश चतुर्थी भगवान श्री गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को आता है और महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक सहित पूरे भारत में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार अगस्त के महीने में पड़ रहा है। ऐसे में पंडित जन्मेश द्विवेदी जी से जानते हैं। इसकी सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व क्या हैं? ताकि आप सही दिन पर अपने घर में गणपति ला सके।
गणेश चतुर्थी 2025 की तिथि
- पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट में शुरू हो रही है।
- ऐसे में 27 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर चतुर्थी तिथि खत्म हो रही है।
- सनातन धर्म में किसी भी कार्य के लिए उदय तिथि का महत्व सबसे ज्यादा होता है। इसलिए गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी।

गणेश चतुर्थी पर स्थापना व पूजा का शुभ मुहूर्त
- गणेश चतुर्थी बुधवार 27 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी।
- चतुर्थी तिथि 26 अगस्त 2025 को दोपहर 1:54 बजे से शुरू हो रही है।
- चतुर्थी तिथि का समापन 27 अगस्त 2025 को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर हो रहा है।
- गणेश जी की स्थापना 27 अगस्त को 11 बजकर 06 मिनट से 1 बजकर 40 मिनट तक की जा सकती है।
- गणेश विसर्जन 6 सितंबर 2025 को पूरे दिन होगा।
गणेश चतुर्थी का महत्व
यह दिन गणपति के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो बुद्धि, समृद्धि और विघ्न विनाशक के देवता माने जाते हैं।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्री गणेश जी की पूजा से सारे विघ्न दूर होते हैं, और अन्य कार्यों में सफलता मिलती है।
इस दिन गणपति को दूर्वा, मोदक, सिंदूर, लाल पुष्प और 21 लड्डु का भोग लगाना विशेष फलदायी माना जाता है।
गणेश चतुर्थी की परंपरा और उत्सव
इस दिन लोग अपने घरों में गणेश जी की स्थापना करते हैं। कोई अपने घर में 1 दिन के गणपति लाते हैं, तो कुछ लोग 10 दिन के लिए गणपति को लाते हैं। इस उत्सव का रंग सबसे ज्यादा मुंबई में देखने को मिलता है। 10 दिनों की पूजा के बाद गणपति का विसर्जन कर दिया जाता है। इसके लिए पंडाल भी सजाए जाते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों