Durga Ashtami Ka Maha Upay: नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर करें तुलसी के ये उपाय, दूर होगी तंगी

दुर्गा अष्टमी यानी कि शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर, दिन गुरुवार की पड़ रही है। साथ ही, दुर्गाष्टमी के दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से अद्भुत लाभ मिल सकते हैं। 
image

दुर्गा अष्टमी यानी कि शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर, दिन गुरुवार की पड़ रही है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि दुर्गाष्टमी के दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से अद्भुत लाभ मिल सकते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं उन उपायों और उनसे मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से।

दुर्गाष्टमी के दिन करें तुलसी के ये उपाय (Durga Ashtami 2024 Par Kare Tulsi Ke Upay)

durga ashtami tulsi ke upay for business

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर तुलसी के 5 पत्ते लें और फिर उन पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रख दें। इससे धन बाधित करने वाला दोष दूर होगा और घर की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगेगा।

अष्टमी तिथि के दिन मां दुर्गा को तुलसी के पत्तों का हार बनाकर पहनाएं। इसके अलावा, आप शहद में तुलसी के पत्ते भिगोकर भी माता रानी को भोग लगा सकते हैं। इससे धन में वृद्धि होगी और धन लाभ के योग बनेंगे।

durga ashtami tulsi ke upay for positive energy

यूं तो तुलसी के पत्ते जलाना वर्जित माना गया है लेकिन अगर तुलसी के पत्तों को कपूर के साथ जलाया जाए तो इसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से कर्ज, तंगी, दरिद्रता आदि परेशानियां दूर होती हैं।

यह भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में करें लौंग के ये टोटके, हर बुरी नजर होगी दूर

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन मां दुर्गा की पूजा करने के बाद माता रानी और तुलसी माता दोनों को लाल रंग की चुनरी उढ़ाएं। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास बने रहेगा और उन्नति के मार्ग खुलेंगे।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर दुर्गा अष्टमी यानी कि शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर तुलसी से जुड़े कौन से उपाय करने चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP