ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि तिजोरी एक स्थान है घर का जिसका संबंध सीधे तौर पर धन से होता है। ऐसे में तिजोरी से जुड़ा कोई भी दोष अगर उत्पन्न हो जाए तो उसका प्रभाव घर की आर्थिक स्थिति पर देखने को मिलता है। इसलिए ज्योतिष में कहा गया है कि तिजोरी में कुछ भी रखने से पहले उससे जुड़ी बातें जन लेना आवश्यक है। कई लोग तिजोरी में सिर्फ पैसे या गहने ही नहीं बल्कि अन्य चीजें भी रख लेते हैं जो कि दोष पैदा करती हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आज हम जानेंगे कि क्या घर की तिजोरी में चावल से भरे शंख को रखना सही है और कैसा होता है इसका प्रभाव।
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि अक्षत शुभता का प्रतीक होते हैं और पूजा में इनका प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा, अक्षत यानी कि चावलों में धन आकर्षित करने की शक्ति होती है।
यह भी पढ़ें: शिव स्तुति पाठ से मिलते हैं अनगिनत लाभ, जानें नियम और महत्व
वहीं, शंख को मां लक्ष्मी के बड़े भाई के रूप में माना जाता है। शंख में नाकारात्म ऊर्जा को खत्म कर सकारात्मकता बढ़ाने की क्षमता होती है। इसलिए शंख बजाने की बात कही गई है।
ऐसे में अगर घर की तिजोरी को किसी भी प्रकार के ग्रह या वास्तु दोष से बचाना है तो उसमें चावलों से भरा हुआ शंख अवश्य रखना चाहिए। इससे पैसों से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं।
यह भी पढ़ें: इस मंदिर में मिला था भगवान विष्णु को भयंकर श्राप से छुटकारा, जानें क्या है मान्यता
साथ ही, ऐसा करने से धन में वृद्धि होने लगती है। घर की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होता है और धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलते हैं। कर्ज, अधिक खर्च, आदि समस्याओं से निजात मिलती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर शंख में चावल भरकर तिजोरी में रखने से क्या होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।