आपने कई बार लोगों को हाथ और पैर में काला धागा पहने हुए देखा होगा। काला धागा कई कारणों से सकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है। ऐसा माना जाता है कि काला धागा आपको बुरी नजर से बचाता है और खुशहाली लाने में मदद करता है।
काला धागा कई तरीकों से नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करता है और आपको सकारात्मकता से भरने में मदद करता है। आजकल लोग फैशन सिंबल के रूप में काला धागा पहनते हैं, लेकिन ये भी माना जाता है कि अगर आप इसके नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको इसके दुष्प्रभाव भी हो सकता है।
काला धागा शरीर के किसी भी हिस्से में पहनने से पहले आपको इससे जुड़ी कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें काला धागा पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
काला धागा पहनने के फायदे
पैर में काला धागा बांधने की प्रथा काफी अरसे से चली आ रही है। शास्त्रों के अनुसार, सभी उद्देश्यों और उद्देश्यों के लिए काला धागा पहनने से विशेष रूप से कई फायदे होते हैं। यह किसी व्यक्ति के जीवन में सुधार कर सकता है। मुख्य रूप से छोटे बच्चों के हाथ-पैर में काला धागा बांधा जाता है, जिससे उन पर बुरी नजर का असर न हो। बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों को भी काला धागा पहनने से किसी नकारात्मक ऊर्जा का असर नहीं होता है।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आप भी गले में पहनती हैं काला धागा? जानें ज्योतिष में इसका महत्व
काला धागा पहनते समय न करें ये गलतियां
अगर आप शरीर के किसी भी हिस्से में काला धागा पहनती हैं तो आपको कुछ छोटी गलतियों से बचने की सलाह दी जाती है। आइए जानें उनके बारे में -
बार-बार धागा बदलना
ध्यान रखें कि आप बार-बार काला धागा न बदलें। जब भी आप काला धागा बांधते हैं कुछ नियमों का पालन करते हुए पहनते हैं। ऐसे में बार-बार इसे बदलने से इसका असर कम हो सकता है, कोशिश करें कि एक बार जब काला धागा बांध लें तब उसे तभी बदलें जब ये बहुत पुराना हो जाए और इसके लाभ न मिलने।
पुराना और कटा हुआ धागा पहनना
कभी भी आपको कटा हुआ काला धागा नहीं पहनना चाहिए। दरअसल क्षतिग्रस्त धागा नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है। इसी वजह से धागे की हमेशा टूटने के बाद बदलने की सलाह दी जाती है।
पहना हुआ काला धागा दूसरों से साझा करना
ज्योतिषीय रूप से, काले धागे को किसी व्यक्ति की ऊर्जा के लिए व्यक्तिगत और अद्वितीय माना जाता है। इसके व्यक्तिगत ज्योतिषीय प्रभाव को बनाए रखने के लिए इसे दूसरों के साथ साझा करने से बचें।
इसे जरूर पढ़ें: Black Thread: इन विशेष दिनों में हाथ और पैर में बांधें काला धागा, खुल सकती है किस्मत
साफ-सफाई का ध्यान न रखना
अगर आप काला धागा पहनकर उसकी सफाई नहीं करते हैं तो इसके फायदे की जगह नुकसान होने लगते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि काला धागा शनि ग्रह का प्रतीक होता है और यदि आप इसकी नियमित सफाई नहीं करती हैं तो शनि दोष लग सकता है और शरीर पर इसके नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं।
काला धागा पहनते समय इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप काला धागा पहनते हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है जिससे आपके ऊपर इसके पूरे शुभ प्रभाव पड़ें। आइए जानें इनके बारे में कुछ बातें -
- जहां आपने काला धागा पहना है वहां किसी अन्य रंग का धागा नहीं पहनना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप हाथ की कलाई में काला धागा पहनती हैं तो अन्य किसी भी रंग का धागा पहनने से बचना चाहिए। काला धागा तभी अपने प्रभाव दिखाता है जब इसे अकेले ही धारण किया जाता है।
- काला धागा हमेशा शनिवार के दिन ही पहनें क्योंकि यह शनि देव का दिन होता है और काला रंग शनि का प्रतीक माना जाता है। इसके पूर्ण परिणाम पाने के लिए आपको इसे किसी शुभ दिन ही धारण करना चाहिए। काला धागा धारण करने के लिए शनिवार के अलावा सोमवार या विशिष्ट ग्रह गोचर के दौरान शुभ समय माना जाता है।
- काला धागा बांधते समय आपको गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे इसके पूरे लाभ हो सकें और आपको ये किसी भी बुरी दृष्टि से बचा सके।
- काला धागा पहनने से संबंधित ज्योतिषीय प्रथाएं विभिन्न संस्कृतियों और ज्योतिषीय परंपराओं के बीच भिन्न हो सकती हैं। किसी जानकार ज्योतिषी से परामर्श लेकर ही आपको शरीर के किसी भी हिस्से में काला धागा धारण करना चाहिए।
अगर आप यहां बताई बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको इसके पूर्ण लाभ हो सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों