Maha Kumbh 2025 Astro Tips: महाकुंभ से लौटते समय न जाएं इन जगहों पर, जानें कारण

जहां एक ओर महाकुंभ से अब धीरे-धीरे अखाड़ों एवं साधु-संतों का प्रस्थान होने लगा है वहीं, दूसरी ओर लोग लगातार महाकुंभ पहुंच रहे हैं ताकि संगम में स्नान कर पुण्य की प्राप्ति कर सकें। 
where not to go while returning from maha kumbh 2025
where not to go while returning from maha kumbh 2025

महाकुंभ प्रयागराज का समापन बस नजदीक ही है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ समाप्त हो जाएगा। जहां एक ओर महाकुंभ से अब धीरे-धीरे अखाड़ों एवं साधु-संतों का प्रस्थान होने लगा है वहीं, दूसरी ओर लोग लगातार महाकुंभ पहुंच रहे हैं ताकि संगम में स्नान कर पुण्य की प्राप्ति कर सकें। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि महाकुंभ से लौटते समय कुछ स्थानों पर जाने से बचना चाहिए। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

महाकुंभ से लौटते समय कहां नहीं जाना चाहिए?

महाकुंभ में स्नान ध्यान करने के बाद यह कोशिश करें कि सीधा अपने घर ही जाएं। यानी कि अगर आप महाकुंभ में आये थे और आपने दर्शन कर लिए, स्नान कर लिया, साधु-संतों का आशीर्वाद ले लिया तो अब वहां से लौटते हुए सीधे अपने घर पहले पहुंचें फिर चाहे वो उसी शहर में हो या किसी अन्य शहर में।

maha kumbh se laut te samay kaha nahi jaye

ऐसा इसलिए क्योंकि महाकुंभ से लौटते समय आपके भीतर वह ऊर्जा विद्यमान होगी जो आपको वहां से प्राप्त हुई होगी। अगर आप सीधे अपने घर जाते हैं तो वह ऊर्जा आपके घर में प्रवेश कर सकारात्मकता का संचार करेगी और नकारात्मक ऊर्जा दूर करेगी लेकिन जगह-जगह घूमने से दिव्य ऊर्जा समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: महाकुंभ स्नान के समय संगम में क्या प्रवाहित करना चाहिए?

महाकुंभ से लौटते समय भूल से भी किसी ऐसे स्थान पर न जहां गंदगी हो जैसे कि खाने-पीने की कोई जगह जहां स्वच्छता न हो या रहने का कोई स्थान जहां साफ़-सफाई न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि गंदगी भरे स्थान पर नकारात्मकता ज्यादा प्रवाहित होती है और उसका प्रभाव भी देखने को मिलने लग जाता है।

maha kumbh se laut te samay kin jagaho pr na jaye

महाकुंभ से लौटते समय किसी अंधकार के स्थान पर भी न जाएं, ऐसा माना जाता है कि अंधकार का स्थान राहु का होता है और राहु के दुष्प्रभाव से कुंभ से अर्जित की हुई सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। इसके अलावा, महाकुंभ से लौटते समय किसी मंदिर जाना अच्छा और बहुत शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: क्या संगम में आधी नग्न अवस्था में ही लगानी चाहिए डुबकी?

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर महाकुंभ से लौटते समय किन जगहों पर नहीं जाना चाहिए और कौन से स्थान पर जरूर जाना चाहिए और कैसा होता है उसका प्रभाव।

places not to go while returning from maha kumbh as per astro

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP