सावन का पावन महीना भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित होता है और कुछ अनुष्ठानों के लिए विशेष माना जाता है। इस पवित्र महीने में भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए लोग विभिन्न उपाय करते हैं जैसे रुद्राभिषेक करना, शिवलिंग पर जल चढ़ाना, शिव जी के मंत्रों का जाप करना और भी उपाय। ऐसे ही कुछ चीजें शिव जी को समर्पित करने से जीवन में शुभ फल मिलते हैं और समृद्धि बनी रहती है। इन्हीं चीजों में से एक है धतूरा, यह एक ऐसा फल है जो भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और यदि आप शिव जी के पूजन में इसे चढ़ाती हैं तो आपके जीवन में समृद्धि के साथ धन के योग भी बन सकते हैं। वहीं सावन में यदि आप धतूरा फल के कुछ उपाय करें तो आपको इसके बहुत से लाभ हो सकते हैं, जिनमें करियर में ग्रोथ, धन लाभ, व्यापार में मुनाफा मुख्य हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें सावन में आजमाए जाने वाले इन्हीं उपायों के बारे में।
धन लाभ के लिए धतूरा के उपाय
अगर आप बिना वजह आर्थिक समस्याओं से जूझ रही हैं और पैसा व्यर्थ के काम में व्यय हो रहा है तो आपको सावन के किसी भी सोमवार को शिवलिंग पर धतूरे की जड़ चढ़ाने की सलाह दी जाती है। धतूरे की जड़ को शिवलिंग पर पूर्व दिशा की ओर रखें और भगवान शिव से घर की आर्थिक स्थिति सुधारने की प्रार्थना करें। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी दिक्कतें दूर हो सकती हैं। शिवलिंग पर चढ़ी हुई धतूरे की जड़ को घर की तिजोरी में भी रखने से धन लाभ के योग बन सकते हैं।
नौकरी के शुभ अवसरों के लिए धतूरे के उपाय
यदि आपके घर में किसी भी नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो उसका सीधा असर आपके करियर में पड़ सकता है। ऐसे में आप सावन महीने में धतूरे का एक उपाय आजमा सकती हैं। इसके लिए आप धतूरे का एक फल लें और उसे शिवलिंग पर अर्पित करके शिव जी का पूजन करें। शिव पूजन करने के बाद धतूरे को काले धागे में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटका दें। इस उपाय से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शिव जी का यह प्रिय फल आपके जीवन की बाधाओं को कर सकता है दूर
घर की सुख-समृद्धि के लिए करें धतूरा का यह उपाय
यदि आपके घर पर बिना वजह लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं तो सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए शाम के समय भगवान शिव की पूजा करें और उन्हें पूजन के दौरान धतूरा चढ़ाएं। इसके साथ ही आप 'श्री शिवाय नमस्तुभ्यं' मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय से आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है और समृद्धि के द्वार खुल सकते हैं।
करियर में सफलता के लिए धतूरा के फूल के उपाय
यदि आपके करियर में समस्याएं आ रही हैं और तरक्की में बाधाएं बनी रहती हैं तो आप सावन के महीने में धतूरा के फूल से कुछ आसान उपाय आजमा सकती हैं। इसके लिए आप सावन के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर धतूरे का फूल चढ़ाएं। अपनी इच्छाएं मन में बोलते हुए महादेव से प्रार्थना करें और करियर में उन्नति के बारे में कामना करें। इस उपाय से आपको अवश्य लाभ हो सकता है।
मनोकामना पूर्ति के लिए करें धतूरा का उपाय
अगर आपकी कोई विशेष मनोकामना है जैसे किसी अच्छी नौकरी की या व्यापार की तो आप सावन के किसी भी सोमवार को एक धतूरा लें और उसे पीले चंदन में मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके साथ ही आप अपनी इच्छा को मन में दोहराते रहें। इस उपाय से जल्द ही मनचाही नौकरी या व्यापार के योग बन सकते हैं। यह उपाय उन लोगों के लिए भी कारगर हो सकता है जिनकी नौकरी में बार-बार समस्याएं आ रही हैं।
व्यापार में मुनाफे के लिए धतूरा के उपाय
अगर आपके व्यापार में बार-बार घाटा हो रहा हो और आपका धन व्यर्थ हो रहा है तो आपको सावन सोमवार के दिन धतूरे का एक उपाय आजमाना चाहिए। इसके लिए आप शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करें और 'ॐ नमः शिवाय मंत्र' का 108 बार जाप करें। इसके बार यह धतूरा शिवलिंग से उठाकर एक लाल कपड़े में बांधें और अपने व्यापार स्थल पर जो धन का स्थान है उस पर छिपाकर रख लें। इस उपाय से आपके व्यापार में लाभ हो सकता है और बिगड़े काम भी बनने लगेंगे।
यदि आप सावन में धतूरे के ये आसान उपाय आजमाएंगी तो आपको आर्थिक स्थित अच्छी हो सकती है और सदैव खुशहाली बनी रहेगी।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों