image

Budhwar Ke Upay: बुधवार को करें चावल के इन 5 में से कोई एक उपाय, गणपति बप्पा की कृपा से दूर हो सकती हैं विघ्न-बाधाएं

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन चावल के कुछ उपायों को करके आप भगवान गणेश की कृपा प्राप्त कर सकती हैं और अपने जीवन की विघ्न-बाधाओं को दूर कर सकती हैं। हालांकि, इन उपायों को आस्था और श्रद्धा के साथ करने पर ही फलों की प्राप्ति होती है। आइए बुधवार के दिन चावल के इन खास उपाय के बारे में जान लेते है।
Updated:- 2025-05-14, 14:46 IST

Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है, जिन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन उनकी पूजा-अर्चना करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। अगर आप भी अपने जीवन में आने वाली विघ्न-बाधाओं से परेशान हैं और गणपति बप्पा की कृपा पाना चाहती हैं, तो बुधवार के दिन चावल से जुड़े कुछ विशेष उपाय आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में ज्योतिषाचार्य अरविंद त्रिपाठी से इन 5 सरल उपायों के बारे में जानते हैं, जिन्हें करके आप बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकती हैं।

बुधवार को करें चावल के ये 5 उपाय

Rice remedies

चावल का दान करें

बुधवार के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को चावल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है। आप किसी मंदिर में या किसी गरीब परिवार को चावल दे सकते हैं। ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और आपके भंडारे हमेशा भरे रहते हैं।

गणपति को अर्पित करें चावल

lord ganesha puja

बुधवार के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने बैठें। एक मुट्ठी साबुत चावल लें और उसे गणपति बप्पा को अर्पित करें। ऐसा करते समय 'ॐ गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करते रहें। मान्यता है कि इससे विघ्न दूर होते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है। ध्यान रखें कि चावल टूटे हुए न हों।

अक्षत का तिलक

पूजा के दौरान भगवान गणेश को अक्षत (बिना टूटे हुए चावल) अर्पित करें और फिर उसी अक्षत से अपने माथे पर तिलक लगाएं। यह उपाय सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है और कार्यों में आने वाली बाधाओं को दूर करने में सहायक होता है।

इसे भी पढ़ें- Ganesh Ji Ke Upay: बुधवार के दिन गणेश जी से जुड़े करें ये 3 काम, सभी विघ्न हो सकते हैं दूर

भगवान गणेश को लगाएं खीर का भोग

Kheer ka bhog

बुधवार के दिन चावल की खीर बनाएं और भगवान गणेश को इसका भोग लगाएं। खीर को शुद्ध और सात्विक तरीके से बनाएं। भोग लगाने के बाद इसे प्रसाद के रूप में परिवार के सदस्यों और जरूरतमंदों में बांटें। यह उपाय घर में सुख-समृद्धि लाता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- भगवान गणेश को किस रंग का कुमकुम लगाना माना जाता है शुभ? ज्योतिष से जानें

गणेश मंत्र जाप के साथ चावल अर्पित करें

बुधवार के दिन सुबह स्नान के बाद गणेश मंदिर जाएं। वहां भगवान गणेश की मूर्ति के सामने बैठकर 108 बार 'ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर वर सर्व जनं मे वशमानय स्वाहा' मंत्र का जाप करें और प्रत्येक मंत्र के साथ एक-एक चावल का दाना गणपति को अर्पित करते जाएं। मान्यता है कि इस उपाय से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

इसे भी पढ़ें- Astro Tips: बुधवार के दिन किन चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए? ज्योतिष से जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;