Lord Ganesh Remedies on Wednesday

Ganesh Ji Ke Upay: बुधवार के दिन गणेश जी से जुड़े करें ये 3 काम, सभी विघ्न हो सकते हैं दूर

Lord Ganesh Remedies on Wednesday: बुधवार का दिन भगवान गणेश का माना जाता है। इस दिन यदि आप भगवान गणेश से जुड़े तीन काम करते हैं, तो आपके जीवन की कई तरह की परेशानियां दूर हो सकती हैं। आइए जानें, बुधवार को भगवान गणेश को प्रसन्न कैसे करें? 
Editorial
Updated:- 2025-05-06, 16:31 IST

Wednesday Remedies: बुधवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है। इस दिन को अत्यंत शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूज्य देवता माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, बुधवार के दिन कुछ भगवान गणेश को खुश करने के लिए यदि कुछ उपाय किए जाएं, तो जीवन की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। यह दिन विद्या, व्यापार और सौभाग्य के लिए भी बहुत ही शुभ माना जाता है। 

अगर आप भी अपने जीवन में किसी परेशानी से जूझ रहे हैं और उससे मुक्ति पाना चाहते हैं, तो आपको ज्योतिष में बताए गए कुछ खास उपायों को जरूर आजमाना चाहिए। बुधवार को उपाय आपके जीवन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आइए, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स जी से जानें बुधवार के उपाय...

यह भी देखें- Lord Ganesh: बुधवार के दिन ही क्यों की जाती है गणेश जी की पूजा

दूर्वा घास का दीपक जलाएं

how can parents keep their children away from stress and depression

अगर आप जीवन में किसी परेशानी से गुजर रहे हैं और उससे उबरने के लिए ज्योतिष उपाय करना चाहते हैं, तो आपको बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर सूखी हुई दूर्वा घास का दीपक जलाना चाहिए। घी के साथ दूर्वा घास का दीपक गणेश जी के सामने जलाने से जीवन की कई तरह की परेशानियां दूर हो सकती हैं। इस उपाय से आपको गृह दोष और कलेश से मुक्ति मिल सकती है। 

मोरपंख पर चंदन लगाकर करें अर्पित

अगर आप व्यापार में किसी तरह का घाटा झेल रहे हैं और लगातार आपको नुकसान ही हो रहा है, तो ऐसे में आपको बुधवार के दिन गणेश जी के मंत्र का जाप करते हुए, मंदिर में मोरपंख अर्पित करना चाहिए। मोरपंख पर चंदन लगाकर गणेश जी को चढ़ाने से बुद्धि का विकास होता है। साथ ही इस उपाय से बिगड़े काम भी बनने लगते हैं। अगर आप छात्र है और शिक्षा में किसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आपको यह उपाय जरूर आजमाना चाहिए। 

यह विडियो भी देखें

किसी मूषक को तिल-रोटी खिलाना

Feeding sesame-bread to a mouse

बुधवार के दिन किसी भी मूषक वाले स्थान पर घी वाली रोटी में तिल के दाने लगाकर उन्हें भोग लगाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। इस उपाय से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है। इस उपाय से आपके जीवन में बरकत आ सकती है। 

यह भी देखें- बुधवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, आर्थिक स्थिति हो सकती है कमजोर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;