Wednesday Remedies: बुधवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है। इस दिन को अत्यंत शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूज्य देवता माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, बुधवार के दिन कुछ भगवान गणेश को खुश करने के लिए यदि कुछ उपाय किए जाएं, तो जीवन की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। यह दिन विद्या, व्यापार और सौभाग्य के लिए भी बहुत ही शुभ माना जाता है।
अगर आप भी अपने जीवन में किसी परेशानी से जूझ रहे हैं और उससे मुक्ति पाना चाहते हैं, तो आपको ज्योतिष में बताए गए कुछ खास उपायों को जरूर आजमाना चाहिए। बुधवार को उपाय आपके जीवन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आइए, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स जी से जानें बुधवार के उपाय...
दूर्वा घास का दीपक जलाएं
अगर आप जीवन में किसी परेशानी से गुजर रहे हैं और उससे उबरने के लिए ज्योतिष उपाय करना चाहते हैं, तो आपको बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर सूखी हुई दूर्वा घास का दीपक जलाना चाहिए। घी के साथ दूर्वा घास का दीपक गणेश जी के सामने जलाने से जीवन की कई तरह की परेशानियां दूर हो सकती हैं। इस उपाय से आपको गृह दोष और कलेश से मुक्ति मिल सकती है।
मोरपंख पर चंदन लगाकर करें अर्पित
अगर आप व्यापार में किसी तरह का घाटा झेल रहे हैं और लगातार आपको नुकसान ही हो रहा है, तो ऐसे में आपको बुधवार के दिन गणेश जी के मंत्र का जाप करते हुए, मंदिर में मोरपंख अर्पित करना चाहिए। मोरपंख पर चंदन लगाकर गणेश जी को चढ़ाने से बुद्धि का विकास होता है। साथ ही इस उपाय से बिगड़े काम भी बनने लगते हैं। अगर आप छात्र है और शिक्षा में किसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आपको यह उपाय जरूर आजमाना चाहिए।
किसी मूषक को तिल-रोटी खिलाना
बुधवार के दिन किसी भी मूषक वाले स्थान पर घी वाली रोटी में तिल के दाने लगाकर उन्हें भोग लगाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। इस उपाय से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है। इस उपाय से आपके जीवन में बरकत आ सकती है।
यह भी देखें-बुधवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, आर्थिक स्थिति हो सकती है कमजोर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों