जादू-टोने के बारे में हम सभी ने कहीं न कहीं सुना ही होगा। यह माना जाता है कि यदि किसी पर जादू-टोना किया जाए, तो उसका जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो सकता है। लेकिन हम यह कैसे जान सकते हैं कि हमारे ऊपर किसी ने कुछ किया है, ताकि हम समय रहते उसके लिए उपाय कर सकें? इस विषय पर हमने पंडित मनीष शर्मा से बात की, जो कहते हैं, "जादू-टोना असल में एक मनोवैज्ञानिक भ्रम है। जब हमारे आसपास नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है, तो हमारे साथ अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगती हैं। यह तब होता है जब कोई नकारात्मक व्यक्ति हमारे आसपास मौजूद होता है। इसका असर खासकर उन पर अधिक पड़ता है, जो मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं। इसलिए, अगर आप सोच रहे हैं कि कोई जादू-टोना आपके जीवन को तबाह कर सकता है, तो ऐसा नहीं है। मगर जब किसी की नकारात्मक ऊर्जा आपके पास पहुंच जाती है, तो आपके जीवन में समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। सबसे पहले तो यह जरूरी है कि आप उस व्यक्ति को पहचानें, जिससे नकारात्मक ऊर्जा आ रही है।" इसके अलावा, कुछ संकेत भी होते हैं, जिनसे आप समझ सकते हैं कि कोई नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन को प्रभावित कर रही है।
घर में कोई संदिग्ध चीज का मिलना
घर में या जहां भी आप सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं, वहां पर आपको कुछ संदिग्ध चीजों नजर आने लगें, जैसे- आपको दीवार पर कहीं पर काला क्रॉस, आपका नाम लिखा हुआ या फिर काले कपड़े के गड्डा-गुडि़या आदि दिखें, तो समझ जाएं कि कोई है, जो आपके लिए अच्छा नहीं चाहता है और आपका बुरा करने के उद्देश्य से ऐसा कुछ कर रहा है या करवा रहा है।
हाथ और पैर के नाखूनों का खराब होना
जब आपके ऊपर किसी की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है, तो आपके हाथ और पैरों के नाखून टेढ़े, काले, खुरदुरे और टूटने लग जाते हैं। जब भी ऐसा होने लगे आपको तुरंत ही किसी पंडित से मिलना चाहिए। इतना ही नहीं, बैठे-बिठाए अचानक से आप किसी बीमारी का शिकार हो जाएंगे। ऐसे में समझ जाएं कि आपके ऊपर किसी बुरी ऊर्जा का साया है।
कौए का घर में हड्डी फेंकना
कौआ तो हम सब ने देखा है और शायद रोज ही आपको दिखता होगा, मगर आपके घर में किसी दिन कौआ हड्डी फेंक दे, तो यह बहुत ही बुरा संकेत है। इसका अर्थ है कि आपको सीधे यम से संदेश दिया जा रहा है कि आपके जीवन पर खतरा है। वैसे घबराने की बात नहीं है क्योंकि जब भी ऐसा हो तो तुरंत ही इसे उपाय भी होते हैं, जो आपकों पंडित से बात करने पर ही पता चल पाएंगे। यदि आप उन उपायों को कर लेती हैं, तो बाधा टल भी सकती है।
तनाव और बेचैनी रहना
नकारात्मक ऊर्जा सबसे पहले आपके रातों की नींद और दिन का चैन छीन लेगी। परेशानियों का पहाड़ आप पर टूट पड़ेगा। समाधान आपके सामने होगा मगर आपकेा नहीं दिखेगा। आप को लोग समझांएगे, सही रास्ता भी दिखाएंगे मगर आपको किसी की कोई बात नहीं समझ में आएगी। इसलिए जब भी ऐसा हो, थोड़ा शांत रहने की कोशिश करें। सबसे अच्छा होगा कि आप कुछ देर रोजाना ध्यान लगाकर बैठें।
बुरे सपने आना
बुरे सपने आना भी इस ओर इशारा करता है कि किसी की नकारात्मक ऊर्जा ने आपको घेर रखा है। कई बार आपके साथ ऐसा होता होगा किस आप सोते-सोते जाग जाते होंगे। कई बार आपके साथ ऐसा भी होता होगा कि पूरी-पूरी रात आपको नींद नहीं आती होगी। नींद में आपके कानों में किसी आवाज सुनाई देती होगी। या फिर बुरे सपने और वह भी ऐसे जिनका न सिर होगा न पांव। जब भी ऐसा हो रहा है, तो रोजाना मन लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
इस लेख के माध्यम से हमारा उद्देश्य केवल आपके भ्रम को दूर करना आपको सही राह दिखाना है। हम आपको किसी भी बात से डराना नहीं बल्कि सचेत करना चाहते हैं। अगर आपको भी यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर कर दें। ऐसे और लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों