
हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है जो अपने भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं। हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन विशेष रूप से पवनपुत्र हनुमान को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन पूरी श्रद्धा से की गई पूजा और कुछ विशेष ज्योतिषीय उपाय व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाते हैं। अक्सर हम हनुमान जी को बूंदी, लड्डू या सिंदूर अर्पित करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटी सी इलायची भी उनके पूजन में अत्यंत प्रभावशाली मानी गई है? इलायची का यह उपाय न केवल कुंडली के ग्रहों को शांत करता है बल्कि बिगड़े हुए कामों को बनाने की अद्भुत शक्ति रखता है। आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
धार्मिक दृष्टि से ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी को सुगंधित वस्तुएं अत्यंत प्रिय हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इलायची का संबंध बुध और शुक्र ग्रह से माना जाता है।

जब हम मंगलवार के दिन हनुमान जी को इलायची अर्पित करते हैं तो इससे न केवल मंगल दोष का प्रभाव कम होता है बल्कि व्यक्ति की बुद्धि और ऐश्वर्य में भी वृद्धि होती है। यह उपाय उन लोगों के लिए रामबाण माना जाता है जो लंबे समय से किसी मानसिक या आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Hanuman ji ke Upay: हनुमान जी को गुप्त रूप से चढ़ाएं ये 5 चीजें, हर संकट होगा दूर
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इलायची का प्रयोग बहुत सरल है। मंगलवार की सुबह या शाम को स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। किसी हनुमान मंदिर में जाकर एक साबुत हरी इलायची लें।
इस इलायची को एक ताजे बनारसी पान के पत्ते पर रखें। ध्यान रहे कि पान के पत्ते में चूना या तंबाकू न हो केवल लौंग, इलायची और गुलकंद जैसी शुद्ध चीजें हों। इस बीड़े को हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें। अगर आप मंदिर नहीं जा सकते, तो घर के पूजा स्थल पर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने एक दीपक जलाकर इलायची अर्पित करें।
यह भी पढ़ें- हनुमान जी के आगे 'भगवान' शब्द क्यों नहीं लगता है?
अगर आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है या बार-बार बाधाएं आ रही हैं तो यह उपाय उन रुकावटों को दूर कर मार्ग प्रशस्त करता है। माना जाता है कि इलायची का भोग लगाने से धन के आगमन के नए रास्ते खुलते हैं और दरिद्रता का नाश होता है।

घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नजर के प्रभाव को खत्म करने में यह उपाय बहुत सहायक सिद्ध होता है। जो लोग इंटरव्यू या किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जा रहे हैं उनके लिए यह उपाय मनोबल बढ़ाने वाला होता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।