basant panchami 2025 ka bhog

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को क्या भोग लगाएं?

कहते हैं कि मां लक्ष्मी वहीं, निवास करती हैं जहां सरस्वती माता का वास हो। ऐसे में माता सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए उन्हें उनका प्रिय भोग बसंत पंचमी के दिन अवश्य लगाना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2025-01-27, 17:00 IST

माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस पर्व को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना करने से ज्ञान और तीव्र बुद्धि की प्राप्ति होती है एवं सौभाग्य, सफलता, सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से उनकी असीम कृपा मिलती है। कहते हैं कि मां लक्ष्मी वहीं, निवास करती हैं जहां सरस्वती माता का वास हो। ऐसे में माता सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए उन्हें उनका प्रिय भोग लगाना चाहिए।

बसंत पंचमी 2025 पर मां सरस्वती को लगाएं पीला चावल का भोग

offer these bhog to maa saraswati on basant panchami 2025

बसंत पंचमी की पूजा में मां सरस्वती को पीले मीठे चावलों का भोग अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है। इन चावलों को घी, चीनी, केसर और पंचमेवा मिलाकर तैयार किया जाता है। तैयार किए गए इस भोग को मां सरस्वती को अर्पित करने के बाद कम से कम 5 कन्याओं को खिलाना चाहिए। इसके साथ ही, घर में पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी यह भोग जरूर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को चढ़ाएं ये फूल, तरक्की के खुलेंगे रास्ते

बसंत पंचमी 2025 पर मां सरस्वती को लगाएं राज व्यंजनों का भोग

बसंत पंचमी के दिन पूजा करने के बाद, मां लक्ष्मी को भोग के रूप में राजभोग अर्पित करें। मां लक्ष्मी को पीले रंग का राजभोग विशेष रूप से प्रिय होता है। राजभोग अर्पित करने के बाद इसे प्रसाद के रूप में सभी को बांट दें। ऐसा करने से आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है और मां सरस्वती की कृपा से आपको सद्बुद्धि प्राप्त होती है।

offer these bhog to maa saraswati on basant panchami

बसंत पंचमी 2025 पर मां सरस्वती को लगाएं बेर फल का भोग

यह विडियो भी देखें

मां सरस्वती को पीले फल बहुत प्रिय होते हैं। इन फलों का भोग अर्पित करने से मां आपकी पूजा को पूर्ण रूप से स्वीकार करती हैं और आपको आशीर्वाद देती हैं। बंगाली समुदाय के लोग बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को बेर अर्पित करने के बाद ही भोजन ग्रहण करते हैं। इस दिन, 5 फलों में बेर को जरूर शामिल करें।

यह भी पढ़ें: Saraswati Puja 2025 Kab Hai: साल 2025 में कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी, जानें मां सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

बसंत पंचमी 2025 पर मां सरस्वती को लगाएं बेसन लड्डू का भोग

मां सरस्वती को बेसन के लड्डू का भोग अर्पित करने से वह प्रसन्न होकर आपको सुखी और संपन्न रहने का आशीर्वाद देती हैं, साथ ही आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। बसंत पंचमी के दिन बेसन के लड्डू का भोग अर्पित करने से आपकी वाणी में मधुरता आती है और समाज में आपके प्रभाव में वृद्धि होती है।

basant panchami 2025 pr maa saraswati ko kya bhog lagaye

बसंत पंचमी 2025 पर मां सरस्वती को लगाएं मालपुआ का भोग

जिन घरों में पढ़ाई करने वाले बच्चे हैं, उन्हें अपने घर पर सरस्वती पूजा का आयोजन करना चाहिए और मां सरस्वती को मालपुए का भोग अर्पित करना चाहिए। यदि आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, तो उसके हाथों से मां सरस्वती को मालपुए का भोग अर्पित करवा कर, उसे जरूरतमंद लोगों में बांट देना चाहिए। ऐसा करने से बच्चे की पढ़ाई में उन्नति होती है और आशीर्वाद मिलता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;