Radha Rani Ke Naam Par Beti Ka Naam: हिन्दू धर्म में बेटियों को देवी स्वरूपा माना जाता है। इसी कारण कभी उन्हें मां लक्ष्मी तो कभी मां सरस्वती तो कभी मां दुर्गा का प्रतीक मानते हैं। वहीं, कई स्थानों पर तो बेटी को राधा रानी का रूप मानकर पूजा भी जाता है। साथ ही, जब घर में बेटी के नन्हें कदम पड़े हों तो परिवार के लोगों की कोशिश रहती है कि अपनी लाडली का नाम किसी देवी के नाम पर ही रखें ताकि उसमें देवी की शक्तियां और उनके गुण संचारित हो सकें। ऐसे में आज इस लेख में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वार बताये गए राधा रानी के नामों पर आप अपनी बेटी के नाम रख सकते हैं।
बेटी के लिए राधा रानी के नाम
श्रीधा
अगर आप अपनी बेटी का नाम राधा रानी के नाम पर रखना चाहते हैं तो उसका नाम श्रीधा रख सकते हैं। श्रीधा नाम का अर्थ होता है पूर्वाभास होना। इस नाम के प्रभाव से आपकी बेटी में ऐसी शक्ति का संचार होगा जिससे वह पहले ही होने वाली विशेष घटनाओं को भांप सकती है।
यह भी पढ़ें:Lord Ram Name: मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम पर करें अपने लाडले का नामकरण, हमेशा रहेगी भगवान की कृपा
कानवी
कानवी नाम श्री राधा रानी के नामों में से एक है। इस नाम का अर्थ है बांसुरी सी प्रिय। श्री कृष्ण को राधा रानी और बांसुरी दोनों ही प्रिय हैं ऐसे में इस नाम को अपनी लाडली को देने से आपकी बेटी भी कृष्ण प्रिय बन जाएगी। राधा रानी के साथ श्री कृष्ण की कृपा भी आकी बेटी पर रहेगी।
सृषा
आप अपनी बेटी का नाम सृषा भी रख सकते हैं। यह राधा रानी का प्रिय नाम माना जाता है क्योंकि इस नाम को बरसाना वालों ने उन्हें दिया था। इस नाम का अर्थ है दैवीयता होना। इस नाम के प्रभाव से आपकी बेटी के व्यक्तित्व में दिव्यता का संचार होगा और उसका भाग्य भी चमकेगा।
यह भी पढ़ें:भगवान शिव के नाम पर रखें बेटी का नाम, बनी रहेगी सदैव भोले बाबा की कृपा
हृदया
आप अपनी बेटी को हृदया नाम भी दे सकते हैं। इस नाम का अर्थ है आकर्षक होना। इस नाम के प्रभाव से आपकी बेटी का व्यक्तित्व आकर्षक बनेगा और हर कोई आपकी बेटी के आगे नतमस्तक रहेगा। इसके अलावा, इस नाम का एक अर्थ हृदय के समीप होना भी है।
अगर आप भी अपनी बेटी के लिए सुंदर, यूनिक और अर्थपूर्ण नाम ढूंढ रहे हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से राधा रानी के इन यूनिक संस्कृत नामों पर रख सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों