श्री कृष्ण के किस ओर राधा रानी को बैठाना चाहिए?

आप में से बहुत से लोगों के घरों में श्री राधा रानी और श्री कृष्ण की प्रतिमा अवश्य होगी, लेकिन क्या आपको यह पता है कि राधा रानी को श्री कृष्ण के किस ओर स्थापित करना चाहिए।

radha rani should be placed on which side of shri krishna

Shri Krishna Aur Radha: आप में से बहुत से लोगों के घरों में श्री राधा रानी और श्री कृष्ण की प्रतिमा अवश्य होगी, लेकिन क्या आपको यह पता है कि राधा रानी को श्री कृष्ण के किस ओर स्थापित करना चाहिए। अगर आप भी यह नहीं जानते हैं तो चलिए इस लेख के माध्यम से ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि श्री कृष्ण की कौन सी तरफ राध रानी को बैठाना चाहिए और क्या है उसके पीछे का कारण।

श्री कृष्ण के कौन से हाथ की तरफ करें राध रानी को स्थापित?

shri krishna ke kis side radha rani ko rakhna chahiye

श्री राधा रानी श्री कृष्ण की आराध्य शक्ति हैं। श्री राधा रानी के बिना श्री कृष्ण की प्रतिमा कभी घर में स्थापित नहीं करनी चाहिए क्योंकि बिना राधा के श्री कृष्ण उस स्थान पर निवास नहीं करते हैं। हालांकि श्री राधा रानी को अगर स्थापित कर रहे हैं तो उनकी दिशा और स्थान का भी ध्यान रखें।

श्री राध रानी श्री कृष्ण कि प्रेमिका हैं। श्री कृष्ण का श्री राध रानी से विवाह भी हुआ था। हालांकि यह विवाह गुप्त रूप से ब्रह्म देव ने कराया था। ऐसे में श्री राधा रानी को हमेशा श्री कृष्ण के उल्टे हाथ की ओर ही स्थापित करना चाहिए। उल्टा भाग हमेशा वामांगी यानी कि पत्नी का माना गया है।

shri krishna ke kis side radha rani hain

हालांकि जो लोग यह नहीं मानते हैं कि श्री कृष्ण और राधा रानी का ब्रह्म विवाह हुआ था, वह श्री राधा रानी को श्री कृष्ण के सीधे हाथ की ओर ही विराजित करते हैं। शास्त्रों में भी श्री राधा रानी को बाईं ओर स्थापित करने का वर्णन मिलता है। श्री राधा रानी को दाईं ओर स्थापित करना शुभ नहीं मानते हैं।

यह भी पढ़ें:Expert Tips: राधा-कृष्ण की मूर्ति किसी को तोहफे में देने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

ऐसा कहा जाता है कि राधा रानी को श्री कृष्ण की सीढ़ी ओर स्थापित करने से वैवाहिक जीवन के कष्ट दूर होते हैं। अगर आप मनवांछित साथी से विवाह करना चाहते हैं तो इसमें आने वाली बाधाएं भी दूर हो जाती हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर श्री कृष्ण के किस तरफ श्री राधा रानी को बैठाना चाहिए और क्या है इसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit:

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP