आषाढ़ का महीना हिंदू पंचांग के अनुसार चौथा महीना होता है और इसे विशेष रूप से देवशयनी एकादशी के कारण महत्वपूर्ण माना जाता है जब भगवान विष्णु चार महीने के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं। शास्तों में बताया गया है कि आषाढ़ माह में संकल्प लेकर पूजा करने से चातुर्मास की सारी अशुभता दूर हो जाती है और भगवान विष्णु के निद्रा में जाने के बाद भी उनकी कृपा घर पर बनी रहती है, लेकिन अगर आप आषाढ़ माह में पूजा के दौरान गलतियां कर बैठते हैं तो इसका बहुत अशुभ प्रभाव आपके घर पर पड़ता है। ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि आषाढ़ माह में पूजा के दौरान कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
आषाढ़ माह में पूजा के दौरान न तोड़ें तुलसी
आषाढ़ के महीने में तुलसी के पत्ते तोड़ने से बचना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार, यह माह भले ही भगवान विष्णु की पूजा के लिए शुभ हो, लेकिन तुलसी के पत्ते तोड़ने से उसका सकारात्मक प्रभाव कम हो जाता है।
आषाढ़ महा में तुलसी के पत्ते तोड़ने से भगवान विष्णु अप्रसन्न हो सकते हैं। इससे पूजा का पूरा फल नहीं मिलता और घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है जिससे धन हानि और पारिवारिक क्लेश जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:क्या आषाढ़ माह में मेहंदी लगाना माना जाता है सबसे ज्यादा शुभ?
आषाढ़ माह में पूजा के दौरान न बैठें जमीन पर
आषाढ़ माह में पूजा करते समय आसन बिछाकर बैठना बहुत जरूरी है। ज्योतिष के अनुसार, सीधे जमीन पर बैठकर पूजा करने से जमीन की नकारात्मक ऊर्जा शरीर में प्रवेश कर सकती है जिससे पूजा का पूरा फल नहीं मिलता और मन एकाग्र नहीं हो पाता। साथ ही, जमीन पर बैठने से शरीर की सकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जाता है और पूजा के दौरान उत्पन्न होने वाली आध्यात्मिक शक्ति भी कमजोर पड़ने लग जाती है।
यह भी पढ़ें:आषाढ़ महीने में शिव पूजन का है विशेष महत्व, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा के नियम
आषाढ़ माह में पूजा के दौरान न लाएं ऐसे विचार
आषाढ़ के महीने में पूजा करते समय मन में नकारात्मक विचार लाना ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत हानिकारक माना जाता है। इस समय जब धार्मिकता का माहौल होता है, तब नकारात्मक विचार जैसे क्रोध, ईर्ष्या, लोभ या किसी का बुरा सोचना आपकी पूजा के सकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर देता है। ये विचार आपकी एकाग्रता भंग करते हैं और ईश्वर से जुड़ने में बाधा डालते हैं जिससे आपकी प्रार्थनाएं स्वीकार नहीं होती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों