Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा पूजा के दिन करें ये ज्योतिष उपाय, कारोबार में हो सकती है वृद्धि

हिंदू पंचांग के हिसाब से दिनांक 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। इस दिन अस्त्र और शस्त्र की विशेषकर पूजा-अर्चना की जाती है। 

Vishwakarma Puja Astro tips

(astro remedies vishwakarma puja) हिंदू धर्म में दिनांक 17 सितंबर को कन्या संक्रांति है, जिसे भगवान विश्वकर्मा जयंती भी कहा जाता है। इस दिन सभी देवी-देवताओं के अस्त्र और शस्त्रों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। जिससे वास्तु दोष से भी छुटकारा मिल सकता है।

इस दिन कारीगर, फर्नीचर बनाने वाले और कारखानों से जुड़े लोग भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। अब ऐसे में विश्वकर्मा पूजा के दिन कुछ ज्योतिष उपाय बताए गए हैं, जिसे करने से व्यापार में आ रही सभी परेशानियां दूर हो सकती है और लाभ भी हो सकता है।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से ज्योतिष उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विश्वकर्मा पूजा के दिन व्यापार में लाभ के लिए उपाय (Vishwakarma Puja Astro Remedies for Business Profit)

विश्वकर्मा पूजा के दिन आठ साल के बच्चे को खट्टी मिठी गोली और गुड़ (गुड़ के उपाय), चना खिलाएं। इससे आपके व्यापार में जल्द ही लाभ होने शुरू हो जाएंगे और आने वाली सभी परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - Vishwakarma Jayanti 2023 Date: कब मनाई जाएगी विश्वकर्मा जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व

विश्वकर्मा पूजा के दिन सफलता के लिए उपाय (Vishwakarma Puja Remedies for success)

विश्वकर्मा पूजा के दिन श्यामा तुलसी के खरपतवार को तोड़कर पीले कपड़े में बांधकर गले में धारण करें। इससे आपको हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है और आपके सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे हो जाएंगे।

विश्वकर्मा पूजा के दिन धन लाभ के लिए उपाय (Vishwakarma Puja Remedies for Money)

Green swwt

विश्वकर्मा पूजा के दिन धन लाभ के लिए हरी मिठाई का दान करें। इससे आपको धन लाभ (धन लाभ उपाय) हो सकता है और आपके जीवन में आने वाली सभी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।

विश्वकर्मा पूजा के दिन नौकरी में लाभ के लिए उपाय (Vishwakarma Puja Astro Remedies for Job)

अगर आपकी नौकरी नहीं लग रही है, तो विश्वकर्मा पूजा के दिन विश्वकर्मा जी की पूजा करने के बाद लाल धागा अपनी कलाई पर बांधें और मंदिर जाकर अन्न दान जरूर करें। इससे आपको लाभ हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - व्यापार में आ रही हैं बाधाएं तो ज्योतिष के ये उपाय आजमाएं

विश्वकर्मा पूजा के दिन स्वास्थ्य में सुधार के लिए उपाय (Vishwakarma Puja Astro Remedies for Health)

chaya daan

अगर आपके स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार का कोई सुधार नहीं हो रहा है, तो विश्वकर्मा पूजा के दिन अपना छाया दान अवश्य करें। इससे आपको लाभ हो सकता है और आपके जीवन में आने वाले सभी संकट दूर हो सकते हैं। साथ ही शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है।

विश्वकर्मा पूजा के दिन इस मंत्र का करें जाप (Chant these mantras on Vishwakarma Puja)

  • ॐ आधार शक्तपे नम:, ओम कूमयि नम:, ओम अनन्तम नम:, पृथिव्यै नम:।

विश्वकर्मा पूजा के दिन इन ज्योतिष उपायों को आजमाएं और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP