हिंदू धर्म में आषाढ़ अमावस्या को बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। यह दिन वैसे तो पितृ पूजन का होता है, मगर इस बार आषाढ़ अमावस्या बुधवार 25 जून को है, इसलिए यह दिन और भी ज्यादा विशेष है क्योंकि आज गणेश जी की पूजा करते वक्त आप उन्हें खास चोला अर्पित कर सकती हैं। इससे कमजोर शनि मजबूत होगा और उसके प्रकोप से भी आपको राहत मिल सकती है। इस विषय पर हमारी उज्जैन के पंडित एंव ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा से हुई है। वह कहते हैं, " बुधवार के दिन यदि अमावस्या पड़ जाए तो हर तरह के विघ्नों को दूर करने और क्रूर गृहों जैसे शनि, राहू और केतु के प्रकोप से बचने के लिए भगवान श्री गणेश को सिंदूर का चोला चढ़ाना चाहिए।"
आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि भगवान श्री गणेश को सिंदूर का चोला चढ़ाने की क्या विधि है और इससे आपको क्या फायदे हो सकते हैं।
क्या महिलाएं भी चढ़ा सकती हैं भगवान गणेश जी को 'चोला'?
हमने अब तक भगवान हनुमान और भैरव बाबा को चोला चढ़ाने की बात सुनी है और महिलाएं इन्हें चोला नहीं चढ़ा सकती हैं। मगर श्री गणेश को भी चोला चढ़ाया जाता है और महिलाएं भी यह कार्य कर सकती हैं। इससे उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होती है और उनके जीवन में क्रूर ग्रहों की वजह से जो भी मुसीबतें आ रही हैं, वह सभी दूर हो जाती है।
कैसे तैयार करें श्री गणेश जी का ' सिंदूर का चोला'?
सिंदूर का चोला तैयार करने की विधि बहुत ही आसान है। हनुमान जी को जब सिंदूर का चोला चढ़ता है, पीले सिंदूर के में चमेली का तेल चढ़ाया जाता है। मगर जब श्री गणेश को सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता है, तो उसे देसी घी से तैयार किया जाता है। इसे गाढ़ा-गाढ़ा तैयार करें और घी को हमेशा पिघला कर डालें, ताकि चोले में खुरदरापन न हो। यदि देसी घी न हो तो हम उसकी जगह तिल का तेल भी ले सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-गणेश जी की चालीसा | Shri Ganesh Chalisa
कैसे चढ़ाएं गणेश जी को चोला?
- श्री गणेश जी को चोला चढ़ाने की विधि बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको निम्नलिखत विधि का अनुशरण करना चाहिए।
- सबसे पहले तो आप अपने घर के पास कोई ऐसा मंदिर तलाश कर लें जहां पर श्री गणेश को सिंदूर का चोला चढ़ता है।
- इसके बाद आप कॉटन को सिंदूर में भिगो लें और आहिस्ता-आहिस्ता श्री गणेश पर सिंदूर का चोला चढ़ाएं।
- जब आप श्री गणेश को सिंदूर का चोला चढ़ा रही हों तो मन में 'श्री गणेशाय नमः' मंत्र का जाप करती जाएं।
- इसके साथ ही आपको श्री गणेश को सुगंधित पुष्प ओर ताजी दूर्वा घास की माला भी अर्पित करनी चाहिए।
- यह सब करने के बाद 5 मोदक और 5 देसी घी के बूंदी के लड्डू भी श्री गणेश जी को अर्पित करें।
- अब 5 देसी घी के दिए बनाएं और भगवान श्री गणेश की उनसे आरती करें।
इस विधि से आप यदि भगवान श्री गणेश को सिंदूर का चोला चढ़ाती हैं, तो आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन से शनि सहित अन्य क्रूर ग्रहों के प्रकोप को भी कम किया जा सकता है।
श्री गणेश को 'सिंदूर का चोला' चढ़ाने के लाभ
- श्री गणेश को विघ्न हरता कहा जाता है। अगर आप उन्हें सिंदूर का चोला चढ़ाती हैं, तो आपके जीवन में सुख और समृद्धि आती है।
- श्री गणेश को ज्ञान का देवता कहा गया है। यदि आप उन्हें सिंदूर का चोला चढ़ाकर प्रसन्न करती हैं, तो आपको बुद्धि, विद्या और ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
- आपके जीवन में हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और आप शांति महसूस कर पाती हैं।
- शनि की महादाशा या कमजोर होने के कारण जिस प्रकोप का आप सामना कर रही हैं, उससे भी आपको मुक्ति मिलती है।
- सबसे बड़ा लाभ तो आपको यह होता है कि आपके जीवन में जहां-जहां बाधाएं आ रही हैं और किसी काम को करने का प्रयास कर रही हैं, मगर रुकावट के कारण वह नहीं हो पा रहा है, वह सब कुछ हो जाता है अगर आप सच्चे मन और विश्वास के साथ श्री गणेश को सिंदूर का चोला चढ़ाती हैं।

इस आषाढ़ अमावस्या के दिन भगवान श्री गणेश के आशीर्वाद को प्राप्त करने का यह अच्छा मौका हाथ से न जानें दें। पंडित जी द्वारा बताई गई चोला चढ़ाने की विधि का अनुशरण करते हुए भगवान श्री गणेश की पूजा करें और अच्छे फल प्राप्त करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य ब्यूटी, स्किन और हेयर केयर पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों