april sankashti chaturthi 2025 what things should be offer to lord ganesha for happiness and prosperity

April Sankashti Chaturthi 2025: अप्रैल माह में विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन भगवान गणेश को चढ़ाएं ये चीजें, सभी संकट हो सकते हैं दूर

अप्रैल माह में संकष्टी चतुर्थी का व्रत पूरे विधि-विधान के साथ रखने की मान्यता है। इस दिन बप्पा को कौन-कौन सी चीजें चढ़ाने से लाभ हो सकता है। इसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-10, 23:00 IST

विकट से मतलब है सभी कठिन या मुश्किल समस्याओं से छुटकारा पाना। इसलिए विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत सभी समस्याओं के निवारण के लिए उत्तम फलदायी माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी जातक को किसी विकट समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो इस दिन व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। अब ऐसे में अगर जो जातक इस दिन व्रत रख रहे हैं और पूजा-पाठ कर रहे हैं तो इस चतुर्थी तिथि के दिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें अर्पित करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को चढ़ाएं दुर्वा

what-is-the-medicinal-use-of-grass

दुर्वा घास भगवान गणेश को अत्यंत प्रिय है। माना जाता है कि इसे अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। आपको बता दे, गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है, यानी सभी बाधाओं को दूर करने वाले। इसलिए अगर आपकी कोई मनोकामना है या फिर आप किसी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन बप्पा को दुर्वा चढ़ाने से लाभ हो सकता है।

विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को चढ़ाएं जनेऊ

विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को जनेऊ चढ़ाने का विशेष महत्व है। जनेऊ, जिसे यज्ञोपवीत भी कहा जाता है, तीन पवित्र धागों से बना होता है और यह ब्रह्मचर्य, विद्या और गृहस्थ जीवन के तीन ऋणों का प्रतीक है। भगवान गणेश को जनेऊ अर्पित करना इन ऋणों के प्रति सम्मान का कारक माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश को जनेऊ के साथ पांच सुपारी अर्पित करने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है।

इसे जरूर पढ़ें -   April Sankashti Chaturthi 2025 Kab Hai: अप्रैल माह में कब रखा जाएगा विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को चढ़ाएं काला तिल

on-which-day-we-should-not-donate-black-sesame-seeds-1729074266434

काले तिल को पितरों का प्रिय माना जाता है। इस दिन इसे भगवान गणेश को अर्पित करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही अगर किसी जातक को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो काला तिल चढ़ाने से उत्तम परिणाम मिल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - भगवान गणेश को क्यों कहते हैं गणपति बप्पा?

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;