
मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा के दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है। इस दिन मां अन्नपूर्णा की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि अन्नपूर्णा जयंती के दिन मां अन्नपूर्णा की आराधना करने से घर की बरकत बनी रहती है और जीवन में हमेशा धन-धान्य का वास स्थापित होता है। जहां एक ओर अन्नपूर्णा जयंती के दिन मां अन्नपूर्णा की पूजा करना बहुत लाभकारी माना जाता है तो वहीं, अन्नपूर्णा जयंती के दिन 7 प्रकार के अनाजों का दान करना भी बहुत हितकारी सिद्ध हो सकता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि अन्नपूर्णा जयंती के दिन कौन से 7 अनाज दान करने चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जौ का नाता गुरु ग्रह से होता है। ऐसे में अन्नपूर्णा जयंती के दिन जौ का दान करने से गुरु ग्रह कुंडली में मजबूत होते हैं और व्यक्ति की तरक्की में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती हैं।

चावल को धन और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अन्नपूर्णा जयंती के दिन चावलों का दान करने से घर में सुख-समृद्धि, संपन्नता, धन-संपदा, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।
यह भी पढ़ें: Annapurna Jayanti 2024 Kab Hai: कब है अन्नपूर्णा जयंती, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
गेंहूं को भाग्य का कारक माना जाता है। अन्नपूर्णा जयंती के दिन गेहूं का दान करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है जिससे भाग्य का साथ मिलने लगता है और सौभाग्य में वृद्धि के योग दिखने लगते हैं।

तिल शनि देव को प्रिय है। वहीं, पार्वती माता के पति यानी कि भगवान शिव पर भी तिल चढ़ाया जाता है। ऐसे में अन्नपूर्णा जयंती के दिन तिल चढ़ाने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और शनि दोष भी दूर हो जाता है।
मूंग दाल का रंग हरा होता है। हरा रंग बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में अन्नपूर्णा जयंती के दिन मूंग दाल का दान करने से बुध मजबूत होता है जिससे बुद्धि तीव्र बनती है और मानसिक शांति मिलती है।
यह भी पढ़ें: Maa Annapurna: किचन में इन नियमों के साथ रखें मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, बदल सकती है आपकी तकदीर
राय का संबंध ज्योतिष शास्त्र में राहु से बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि राहु को अगर मजबूत कर उससे लाभ पाना हो तो राई का दान करना चाहिए। राई के दान का सबसे श्रेष्ठ दिन है अन्नपूर्णा जयंती।

अन्नपूर्णा जयंती के दिन उड़द की दाल का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष का भी निवारण होता है। इसके अलावा, शनि देव की कृपा से व्यक्ति के काम में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।