अजा एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन व्रत रखने और पूजा-पाठ करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में एकादशी के दिन पीले रंग का विशेष महत्व बताया गया है क्योंकि पीला रंग भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस दिन पीले कपड़े पहनकर कुछ खास उपाय करने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। इसके अलावा, अजा एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़ों का प्रयोग कर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं और ग्रहों की अशुभता को कम कर सकते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं अजा एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़े के उपाय।
अजा एकादशी के उपाय
अजा एकादशी के दिन सुबह स्नान करके पीले रंग के साफ कपड़े पहनें। इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। गुरु ग्रह मजबूत होने से ज्ञान, मान-सम्मान और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है। साथ ही, नौकरी एवं व्यापार से जुड़े मामलों में सफलता मिलती है।
इस दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को पीले वस्त्र दान करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं जिससे घर में धन-धान्य और सुख-समृद्धि का वास होता है। यह उपाय ग्रहों की अशुभता को दूर करता है और कुंडली में शुभ फल प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें:एकादशी के दिन भगवान विष्णु को अपराजिता चढ़ाने से क्या होता है?
पूजा के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर को पीले वस्त्र अर्पित करें। आप उन्हें पीले फूल और पीले चंदन का तिलक भी लगा सकते हैं। इस उपाय से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं। इस उपाय से विशेष रूप से विवाह में आ रही अड़चनें दूर होने लगती हैं।
पीले कपड़े के अलावा आप इस दिन चने की दाल, हल्दी, पीले फल या पीली मिठाई का भी दान कर सकते हैं। इन वस्तुओं का दान करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ नवग्रहों की कृपा भी प्राप्त होती है और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। पुण्यों में वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी का घर में वास होता है।
यह भी पढ़ें:भगवान विष्णु को 12 रुपए चढ़ाने से क्या होता है?
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों