कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है। यह व्रत महिलाएं अपनी संतान के लिए रखती हैं। अहोई अष्टमी के दिन मां पार्वती के अहोई स्वरूप की पूजा का विधान है। साथ ही, इस दिन चंद्रमा को भी अर्घ्य दिया जाता है। ऐसी मान्यता है कि माताओं द्वारा इस व्रत को रखने से संतान का भाग्य उज्जवल एवं तेजस्वी बनता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि इस साल कब पड़ रहा है अहोई अष्टमी का व्रत, क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व।
कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि का आरंभ 23 अक्टूबर, दिन गुरुवार को रात 1 बजकर 18 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इसका समापन 24 अक्टूबर, दिन शुक्रवार को रात 1 बजकर 58 मिनट पर हो रहा है। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, अहोई अष्टमी का व्रत 24 अक्टूबर को रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Mantra For Children: इन मंत्रों के जाप से अब आपकी संतान भी छुएगी सफलता का सर्वोच्च शिखर
अहोई अष्टमी की पूजा शाम के समय होती है। ऐसे में पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 42 मिनट से शुरू होगा और शाम 6 बजकर 59 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा। वहीं, 6 बजकर 6 मिंट पर तारों के दर्शन करना शुभ रहेगा। इससे संतान का मानसिक स्वास्थ्य बढ़ेगा।
इसके अलावा, चंद्रमा की पूजा एवं अर्घ्य के लिए शुभ समय है रात 11 बजकर 35 मिनट। इस समय पर चंद्रमा को अर्घ्य देते समय चंद्रमा के मंत्रों का जाप भी करें। साथ ही, संभव हो सके तो इस दिन इस विशेष समय पर अपनी संतान को कुछ समय के लिए चंद्रमा की रौशनी में बैठाएं या खड़ा रखें।
यह भी पढ़ें: Study Room Vastu: अगर आपका बच्चा भी पढ़ाई में है कमजोर, करें उसके स्टडी रूम में ये बदलाव
लोक मान्यताओं के अनुसार, अहोई अष्टमी का व्रत जो भी माता अपनी संतान के लिए रखती हैं। उनकी संतान का भाग्य चमक उठता है। संतान के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। सौभाग्य में वृद्धि होती है। संतान के करियर से लेकर उसके स्वास्थ्य तक से जुड़ा सब कुछ शुभ बना रहेता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इस साल अहोई अष्टमी कब मनाई जाएगी, क्या है इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और महत्व।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।