आषाढ़ का महीना भगवान विष्णु को समर्पित है। साथ ही, इस माह में तुलसी पूजन का भी खासा महत्व मौजूद है। मान्यता है कि आषाढ़ माह में भगवान विष्णु और तुलसी माता की आराधना करने से सुख-सौभाग्य तो मिलता ही है, साथ ही घर में साक्षात श्री हरि और माता लक्ष्मी का वास स्थापित होता है। आषाढ़ माह के दौरान ज्योतिष उपाय भी शास्त्रों में बताये गए हैं जिन्हें अजमाने से कई लाभ मिल सकते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आषाढ़ के दौरान तुलसी के पौधे में कौन सी 3 चीजें अर्पित करनी चाहिए और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ।
आषाढ़ माह के दौरान तुलसी में चढ़ाएं कच्चा दूध
आषाढ़ माह में तुलसी को जल चढ़ाते समय उसमें थोड़ा-सा कच्चा दूध मिलाना बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी में कच्चा दूध चढ़ाने से घर में आर्थिक संकट दूर होते हैं और समृद्धि आती है। धन लाभ के योग बनने लगते हैं और साथ ही, ग्रह दोष भी दूर हो जाता है। आषाढ़ माह में तुलसी मेंदूध चढ़ाने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है।
आषाढ़ माह के दौरान तुलसी में चढ़ाएं कलावा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आषाढ़ के महीने में तुलसी के पौधे पर लाल कलावा या मौली बांधना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसे बांधने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और धन-संपत्ति बढ़ती है। लाल रंग मां लक्ष्मी को प्रिय है और कलावा एक पवित्र धागा माना जाता है जो सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। जब इसे तुलसी पर बांधा जाता है, तो यह घर में सुख-समृद्धि का कारक बनता है।
यह भी पढ़ें:घर से निकलते समय की गई ये 5 गलतियां बढ़ा सकती हैं ऑफिस में परेशानियां, जानें ज्योतिष से
आषाढ़ माह के दौरान तुलसी में चढ़ाएं हल्दी गांठ
आषाढ़ माह में तुलसी के पौधे में हल्दी की गांठ चढ़ाने या बांधने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं। दांपत्य जीवन का क्लेश मिटता है और जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होते हैं। इसके अलावा, जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही हो उहें यह उपाय जरूर करना चाहिए। इस उपाय से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी और जल्दी विवाह के योग बनने लग जाएंगे।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों