महाशिवरात्रि इस साल 26 फरवरी, दिन बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान शिव का प्रतिमा एवं शिवलिंग दोनों ही रूपों में पूजन किया जाएगा। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा के दौरान उन्हें पुष्प अवश्य चढ़ाने चाहिए क्योंकि इससे महादेव प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन अक्सर लोग उन्हीं पुष्पों को अर्पित करते हैं जिन्हें शिव पूजन में वर्जित माना गया है। जी हां, सिर्फ केतकी ही नहीं बल्कि कुछ अन्य पुष्प भी हैं जिन्हें शिव पूजन में इस्तेमाल करने की मनाही है।
महाशिवरात्रि के दिन मात्र एक धतूरे के अलावा, अन्य किसी भी प्रकार के कंटकारी फूल शिव जी पर चढ़ाने की सख्त मनाही है। कंटकारी फूल यानी कि कांटेदार पुष्प। ऐसा इसलिए क्योंकि कंटकारी फूल भगवान शिव के चरणों में अर्पित करने से घर में पारिवारिक क्लेश उत्पन्न होता है और आपसी संबंधों में दरार आने लग जाती है।
यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2025: किस पाप से बचने के लिए किया था भगवान काल भैरव ने तप?
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कमल का फूल भी नहीं चढ़ाना चाहिए। असल में शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि कोई भी स्थान, वस्तु, दिशा आदि जिस भी किसी एक देवी-देवता के आधीन है उस पर किसी भी अन्य देवी-देवता का अधिकार नहीं होता है। कमल का पुष्प भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को अर्पित है, इसे शिव पूजन में न रखें।
अक्सर लोग ऐसा करते हैं कि शिवलिंग पर फूल चढ़ाने के उत्साह में बाजार से नये पुष्प खरीदते समय इस बात पर ध्यान नहीं देते कि फूल मुरझाए या दबे-कुचले तो नहीं है। यूं तो भाव से भगवान को कुछ भी चढ़ाया जाए वह स्वीकार कर लेते हैं लेकिन अगर संभव हो सके तो विशेष पर्वों पर देवी-देवताओं को खराब पुष्प चढ़ाने से बचे।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय, मिल सकता है मनचाहा जीवनसाथी
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर सूरजमुखी फूल भी नहीं चढ़ाना चाहिए। इसके पीछे का कारण यह है कि सूरजमुखी फूल एक राजसी फूल और जिन भी वस्तुओं का संबंध राजसी रूप में होता है उन्हें शिव पूजन में वर्जित माना गया है। शिव पूजन में सरल वस्तुएं ही प्रयोग में लाई जाती हैं क्योंकि शिव जी गृहस्थी होने के बाद भी वैरागी कहलाते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।