रोजाना हमारे साथ ऐसी बहुत सारी घटनाएं होती हैं, जिनके होने पर हमें अटपटा तो लगता है मगर हम इन घटनाओं को नजर अंदाज कर देते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी ही घटनाओं का जिक्र किया गया है, जो आपके दुर्भाग्य का कारण बन सकता है। हालांकि, आप यदि इसके तुरंत ही उपाय कर लें, तो आने वाली बड़ी समस्या का समाधान आपको मिल सकता है।
इस विषय पर हमारी बातचीत भोपाल के ज्योतिषाचार्य एंव पंडित विनोद सोनी से हुई है। वह कहते हैं, ' हर घटना किसी न किसी मक्सद से घटती है। हर क्रिया के पीछे कोई कारण होता है। ऐसे में कुछ घटनाएं अशुभ संकेत देती हैं और उनका उपाय करना बहुत जरूरी होता है, वरना तुरंत तो नहीं लेकिन भविष्य में कभी न कभी आपको दुर्भाग्य का सामना करना पड़ सकता है।'
पंडित जी हमें कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताते हैं और उनके निवारण के उपाय भी बताते हैं।
अचानक से कांच का टूटना
आप किसी शुभ काम पर जा रहे हों और अचानक कांच का बर्तन टूट जाए या शीश चटक जाए। ऐसा होने पर आपका या तो वह कार्य नहीं बनेगा या ऐसा भी हो सकता है कि आपको भविष्य में उस कार्य से जुड़े किसी भी चीज में नुकसान सहना पड़ सकता है। इसलिए अगर कांच टूट जाए तो आपको शिव जी पर सफेद रंग पुष्प जरूर चढ़ाना चाहिए और तुरंत उस स्थान से निकलने के स्थान पर आपको कुछ मिनट वहीं रुक जाना चाहिए।
किसी का बालों को लांघना
हमने कई बार अपने बुजुर्गों से सुना होगा कि बालों को झाड़ने के बाद टूटे हुए बालों का गुच्छा बना कर उसमें थूक कर फेंकना चाहिए। मगर लोग ऐसा नहीं करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी और के बाल लांघ जाती हैं, तो माना जाता है कि उसकी बला आप पर आ जाती है। इसलिए हमेशा चलते वक्त आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए और किसी के बाल लांघने नहीं चाहिए। वहीं दूसरा आपको बालों का गुच्छा बनाकर अपने सिर से 7 बार उतारकर और उसमें थूक कर आपको फेंकना चाहिए।
कहीं जाते वक्त मरे हुए चूहे का दिखना
मरा हुआ चूहा आपको अक्सर ही सड़क पर दिख जाता होगा। चूहा श्री गणेश जी की सवारी होता है, इसलिए उसे कभी खुद से क्षति नहीं पहुंचानी चाहिए और यदि आपको कभी मरा चूहा दिख जाए तो आपको श्री गणेश जी की प्रतिमा पर पीले रंग का गेंदे का फूल अर्पित करना चाहिए।
सिंदूर का फैल जाना
सिंदूर के फैल जाने या गिर जाने को लेकर अलग-अलग मिथ हैं, मगर सिंदूर का फैलना शुभ नहीं होता है। यदि ऐसा कभी हो जाए तो गिरे हुए सिंदूर से कभी मांग न भरें और उसे पानी से कभी साफ न करें बल्कि सूखा सिंदूर उठाकर उसे वापस डिब्बी में भरकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें।
आरती करते वक्त दिया बुझ जाना
आरती करते वक्त यदि दिया बुझ जाता है, तो यह संकेत है कि ईश्वर आपकी प्रार्थना को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अपनी गलतियों की माफी मांगे और दूसरा दिया जलाकर मंदिर में रख दें।
मंदिर में स्थापित गणेश जी की मूर्ति का टूट जाना
श्री गणेश की प्रतिमा का टूटना भी अपशगुन होता है। इसलिए टूटी प्रतिमा को विर्सजित करें और उसके स्थान पर बुधवार को नई गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करें।
सोने की चीज का खोना
सोना खोना बुरा होता है। अगर आपके पास से सोना खो जाए, तो महा लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए आपको उन्हें कमल का पुष्प अर्पित करना चाहिए। इतना ही नहीं आपको काठ का उल्लू मंदिर में दान करना चाहिए। हो सकता है खोया हुआ सोना आपको वापिस मिल जाए।
घर के आंगन में चील-कौए का आना
जब आप अपने पितरों को उनकी पसंद का भोजन नहीं कराते हैं, तो चील-कौए आपके आंगन में आकर लार गिराते हैं और उनकी लार से आपके घर में दुर्भाग्य आता है।
पालतू कुत्ते का अचानक मर जाना
पालतू कुत्ते का अचानकर मर जाना यनि आपके घर में किसी विपदा आगमन का संकेत होता है। इसलिए आपको शनि देव की पूजा करनी चाहिए और अपनी गलतियों की माफी मांगनी चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों