ऑफिस में नहीं मिल रहा मेहनत का कोई फल तो डेस्क पर रखें ये 1 चीज, मिल सकते हैं कई लाभ

एक तरफ जॉब और करियर की टेंशन तो दूसरी तरफ ऑफिस पॉलिटिक्स परेशान करती है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही महसूस करते हैं और इन्हीं सबसे परेशान हो चुके हैं तो पॉजिटिव बदलाव के साथ-साथ सक्सेस पाने के लिए ऑफिस डेस्क पर ये 1 चीज रख सकते हैं। 
Do peacock feathers remove negative energy

ऑफिस में कितनी भी मेहनत कर लो लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि किसी भी मेहनत का कोई फल नहीं मिलता है। यहान तक कि आपके द्वारा की गई मेहनत को नकार दिया जाता है। एक तरफ जॉब और करियर की टेंशन तो दूसरी तरफ ऑफिस पॉलिटिक्स परेशान करती है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही महसूस करते हैं और इन्हीं सबसे परेशान हो चुके हैं तो ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा बताई गई उस एक चीज को अपने ऑफिस डेस्क पर रख लीजिए जो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। तो चलिए जानते हैं कि ऑफिस डेस्क पर कौन सी एक चीज रखने से न सिर्फ ऑफिस में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी बल्कि तरक्की के मार्ग खुलेंगे और नौकरी में विस्तार भी हो सकता है।

ऑफिस डेस्क पर रखें 1 ये पंख

ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र दोनों में मोर पंख को अत्यंत शुभ और चमत्कारी माना गया है। इसे भगवान कृष्ण, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और भगवान कार्तिकेय से जुड़ा हुआ माना जाता है। ऑफिस डेस्क पर मोर पंख रखने से कई ज्योतिषीय लाभ प्राप्त होते हैं जो करियर के लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं।

How to get desired job astrology

मोर पंख को नकारात्मक ऊर्जा को सोखने और सकारात्मक ऊर्जा को फैलाने का एक शक्तिशाली स्रोत माना जाता है। ऑफिस डेस्क पर इसे रखने से कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल बनता है जिससे काम करने में मन लगता है और प्रोडक्टीविटी बढ़ती है। आपके काम में क्रिएटिविटी आने लगती है।

यह भी पढ़ें:तकिये के नीचे मोरपंख रखने से क्या होता है?

यह किसी भी प्रकार की बुरी नजर या नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को भी कम करता है जिससे काम में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। मोर पंख को मां लक्ष्मी से भी जोड़कर देखा जाता है जो धन और समृद्धि की देवी हैं। इसलिए, इसे ऑफिस डेस्क पर रखने से धन को आकर्षित करने में मदद मिलती है।

यह आर्थिक उन्नति के नए अवसर पैदा करता है और नौकरी में बरकत लाता है। कई लोग इसे अपनी तिजोरी या कैश काउंटर के पास भी रखते हैं ताकि धन का प्रवाह बना रहे। जिस तरह स्टडी डेस्क पर मोर पंख रखने से एकाग्रता बढ़ती है, इसी तरह ऑफिस डेस्क पर इसे रखने से काम में फोकस बढ़ता है।

Totka for career growth

यह निर्णय लेने की क्षमता को भी मजबूत करता है जिसके चकते नौकरी और करियर से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले सही होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मोर पंख में नवग्रहों के दोषों को शांत करने की शक्ति होती है। ऐसे में अगर किसी ग्रह की अशुभता के कारण आपकी तरक्की बाधित है तो वह भी दूर होती है।

ऑफिस डेस्क पर मोर पंख रखने से नौकरी में आने वाली रुकावटें और बाधाएं दूर होती हैं। यह आपके कार्यों में आने वाली अड़चनों को कम करता है और सफलता के मार्ग प्रशस्त करता है। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध से ही टीम वर्क पॉसिबल है और इस उपाय से यह भी संभव हो जाता है।

यह भी पढ़ें:घर में कहां मोरपंख रखने से होता है धन लाभ?

मोर पंख सकारात्मकता फैलाता है जिससे कार्यालय का वातावरण सौहार्दपूर्ण बना रहता है। यह तनाव और अनावश्यक झगड़ों को कम करने में भी सहायक हो सकता है, जिससे सभी के बीच बेहतर तालमेल बनता है। मोर पंख को हमेशा साफ, अच्छी स्थिति में रखें जहां यह आसानी से दिखाई दे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • मंदिर में मोरपंख रखने से क्या होता है?

    मंदिर में मोरपंख रखने से पारिवारिक शांति बनी रहती है।