घर में कहां मोरपंख रखने से होता है धन लाभ?

मोरपंख घर में रखने से सिर्फ नेगेटिव ऊर्जा दूर नहीं होती बल्कि धन भी आकर्षित होता है और घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगती है। हां, मगर धन आकर्षण के लिए मोरपंख की दिशा और उसे रखने का तरीका उचित होना चाहिए।  

ghar mein morpankh kaha rakhna chahiye

Dhan Labh Ke Liye Ghar Mein Morpankh Kaha Rakhe: वास्तु शास्त्र में ऐसा माना गया है कि मोरपंख घर में रखने से घर की नकारात्मकता दूर होती है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि मोरपंख रखने की दिशा सही हो। ठीक ऐसे ही मोरपंख घर में रखने से सिर्फ नेगेटिव ऊर्जा दूर नहीं होती बल्कि धन भी आकर्षित होता है और घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगती है। हां, मगर धन आकर्षण के लिए मोरपंख की दिशा और उसे रखने का तरीका उचित होना चाहिए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर घर में मोरपंख कहां रखने से धन लाभ के योग बनते हैं और पैसों की बरकत बनी रहती है।

घर में धन लाभ के लिए कहा रखें मोरपंख?

where to keep peacock feather at home for money

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पश्चिम दिशा को मां लक्ष्मी की दिशा माना जाता है। वहीं, उत्तर दिशा कुबेर देव की कहलाती है। दोनों ही धन के देवी-देवता हैं। ऐसे में घर की उत्तर, पश्चिम या ऊतर-पश्चिम दिशा में मोरपंख रखना शुभ सिद्ध होता है।

घर की इन तीन दिशाओं में मोरपंख रखने से घर की आर्थिक स्थित मजबूत होती है। इसके अलावा, धन में वृद्धि होती है। धन लाभ के प्रबल योग बनने लगते हैं। धन से जुड़ी समस्याएं जैसे कि तंगी, अधिक खर्च, कर्ज, धन हानि आदि दूर होती हैं।

where to keep peacock feather at home

साथ ही, यह भी माना जाता है कि घर में धन बाधित करने वाले दोष नष्ट हो आजाते हैं और अगर आपका धन लंबे समय से कहीं अटका हुआ है तो वह भी लौट आता है। इन दिशाओं में मोरपंख रखने से ग्रहों पर भी गहरा प्रभाव नजर आता है।

यह भी पढ़ें:हनुमान जी के सामने चौमुखी दीया क्यों जलाया जाता है?

पश्चिम दिशा शनिदेव की मानी जाती है। शनिदेव कृष्ण भक्त हैं और मोरपंख श्री कृष्ण का का प्रिय है। ऐसे में अगर मोरपंख पश्चिम दिशा में रखा जाए तो इससे न सिर्फ शनि दोष से मुक्ति मिलती है बल्कि शनिदेव प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर की किस दिशा में मोरपंख रखने से धन लाभ होता है और धन आपके घर की ओर आकर्षित होने लगता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP