Gurpurab 2017: नहीं फंसना है दिल्ली के traffic में तो इन रास्तों को करें avoid, गुरुद्वारों में लगेगी खास रौनक

इस साल 3 नवम्बर को सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव के जन्मोत्सव के अवसर पर नगर कीर्तन शुरू हो जाएंगे।

traffic police

इस साल 3 नवम्बर को सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव के जन्मोत्सव के अवसर पर नगर कीर्तन शुरू हो जाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक से लोगों को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यातायात पुलिस संयुक्त आयुक्त गरिमा भटनागर के अनुसार 3 नवम्बर शुक्रवार को शीशगंज साहिब से सुबह दस बजे नगर कीर्तन की यात्रा की शुरुआत होगी, जोकि जीटी करनाल रोड स्थित गुरुद्वारा नानक पीयाओ साहिब तक जाएगी। यह यात्रा रात 10:30 बजे तक समाप्त होगी, इस दौरान यात्रा परेड ग्राउंड स्पलांडे रोड से होकर गुरुद्वारा शीशगंज साहिब, चांदनी चौक, खारी बावली चौक, कुतुब मीनार, आजाद मार्केट, घंटा घर, जीटीके रोड से होते हुए राना प्रताप बाग के पास स्थित गुरुद्वारा नानक पियाओ तक जाएगी।

नगर कीर्तन यात्रा के दौरान ट्रैफिक से बचने के लिए परेड ग्राउण्ड टी प्वाइंट, लाल किले के पास सुभाष मार्ग क्रॉसिंग, एचसी सेन मार्ग, टाउन हॉल, फतेहपुरी, अजमेरी गेट टी प्वाइंट, पुल मिठाई, चर्च मिशन रोड, आजाद मार्केट चौक, डीसीएम चौक, रानी झांसी रोड, न्यू रोहतक रोड, फौज रोड, बरफ खाना चौक, मोरी गेट चौक, घंटा घर रौशनारा रोड, नंगिया पार्क, कालीदास मार्ग, चौकी नंबर 2, रूपनगर चौक, जीटी रोड अशोक विहार फ्लाईओवर इन सभी रास्तों से बचा जा सकता है।

traffic police inside

गुरुद्वारा साहिब गंज से शोभायात्रा 4 नवम्बर सुबह 8.30 बजे आजाद पार्क के लिए निकलेगी। यह यात्रा दोपहर 3.30 बजे तक वापस आजाद पार्क से गुरुद्वारे साहिब गंज के लिए जाएगी। इन रास्तों पर शाम के समय ज्यादा जाम लगने की संभावना है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP