Work From Home के लिए क्या है जरूरी सामान? जाने यहां

अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम के दौरान बिना परेशानी के काम करना चाहते हैं, तो यहां बताई जा रही कुछ चीजें आपके लिए उपयोगी हो सकती हैं।

वर्क फ्रॉम होम को आसान बना सकती हैं यह चीजें

आजकल ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारी को वर्क फ्रॉम होम देने लगी हैं। घर से काम करना अक्सर लोगों के लिए आरामदायक होता है, क्योंकि ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती। लेकिन कुछ चीजों के अभाव में वर्क फ्रॉम करना मुश्किल भरा हो सकता हो सकता है। ऐसे में आपकी सुविधा के लिए हम कुछ ऐसे फर्निचर की लिस्ट निकाल कर लाए हैं, जो वर्क फ्रॉम के समय आपके लिए आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। इनकी मदद से आप आराम से अपने ऑफिस का काम कर सकते हैं। खास बात यह है कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान सहायक होने वाले ये फर्नीचर आपके घर की साज-सज्जा को भी बढ़ा सकते हैं। अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो आपको इन चीजों की आवश्यकता जरूर महसूस होती होगी। चलिए जानते हैं वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपको कौन-कौन से फर्नीचर की आवश्यकता हो सकती है।  

वर्क फ्रॉम होम के दौरान कौन से फर्निचर की होती है सबसे अधिक जरूरत?

वर्क फ्रॉम होम के दौरान बिना परेशानी के काम करना चाहते हैं, तो घर में कोई एक जगह सिर्फ काम के लिए तय करें। फिर यहां पर आप एक टेबल और चेयर रखें। ध्यान रखें कुर्सी और मेज दोनों ही आराम दायक हों, जिससे काम के दौरान आपको परेशानी न हो। इसके अलावा अगर आपके घर में अलग से टेबल चेयर रखने के लिए जगह नहीं है या फिर आपको ज्यादा लंबे समय तक काम करने की आवश्यकता नहीं होती है, तो आप बेट टेबल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्क फ्रॉम होम के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे लैपटॉप, माउस, चार्जर, पेन डायरी या फिर अन्य चीजों को एक जगह व्यवस्थित करके रखने के लिए आप स्टोरेज बॉक्स या साइड टेबल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Top Five Products

  • Torche Multipurpose Foldable & Portable Study Table

    अगर आप डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप पर देर तक काम करते हैं, तो आपके लिए यह टेबल उपयोगी हो सकती है। पर्ल व्हाइट रंग की यह टेबल मॉडर्न स्टाइल में मिल रही है, जो कि लकड़ी से बनी हुई है और इसका स्टैंड स्टील का बना हुआ है। यह टेबल 70 किलोग्राम तक का भार सहन कर सकती है। यह फोल्डेबल टेबल है। यानी काम खत्म हो जाने पर इसे आप फोल्ड करके कहीं एक जगह रख सकते हैं। ऑफिस वर्क के अलावा इस टेबल का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस पोर्टेबल डिजाइन वाले Study Table का इस्तेमाल आप 2 सीटर डाइनिंग टेबल की तरह भी कर सकते हैं।

    01
  • Featherlite ''Astro'' Mesh Home & Office Ergonomic Chair

    हाई बैक सपोर्ट वाली यह ऑफिस चेयर आपके वर्क फ्रॉम होम को आसान बना सकती है। इस चेयर के बैक में मजबूत मेश मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है, जो ब्रीदेबल है और पीठ में आए पसीने को एब्जॉर्ब कर लेता है। इस Office Chair में आर्म रेस्ट, एर्गोनोमिक, स्विवेल और रोलिंग जैसे खास फीचर मिल रहे हैं। इसमें एडजस्टेबल नोब लगा हुआ है, जिसकी मदद से आप चेयर की ऊंचाई को अपनी जरूरत के अनुसार कम या ज्यादा कर पाएंगे। इस ऑफिस चेयर को आप गंदी होने पर वाइप से क्लीन कर सकते हैं।

    02
  • flux Monitor Stand Wooden | Monitor Stand Riser

    यह मॉनिटर स्टैंड है, जो कि उच्च गुणवत्ता वाली MDF लकड़ी से बना है। साथ ही इसमें मजबूत क्वालिटी के मेटल का फ्रेम लगा हुआ है। इस स्टैंड का L x W x H 59 x 20 x 12 सेंटीमीटर और वजन 1.9 किलोग्राम है। अगर आप कंप्यूटर पर काम करते हैं तो यह मॉनिटर स्टैंड आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। नॉन स्लिप फीचर की वजह से इस पर रखा लैपटॉप या फिर मॉनिटर फिसलता नहीं है। वॉलनट ब्राउन रंग का यह मॉनिटर स्टैंड आपके डिवाइस को ऊपर उठाता है, जिससे आपकी गर्दन और आंखों पर पड़ने वाला तनाव कम होता है।

    03
  • eumqestoer Office Table for Home/Writing Desk for Office

    अगर आपके घर में ज्यादा जगह नहीं है या फिर वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपको लगातार बैठने की जरूरत नहीं होती है, तो आपके लिए यह बेड टेबल भी उपयोगी हो सकती है। इसकी मदद से आप आराम से अपने बेड पर बैठे-बैठे काम कर सकते हैं। क्लासिक स्टाइल वाली यह टेबल पोर्टेबल है। जरूरत खत्म होने पर इसे आप मोड़ कर घर के किसी भी कोने या बेड के नीचे रख सकते हैं। 40D x 59W x 25H सेंटीमीटर वाले इस टेबल पर आपको पर्याप्त जगह मिल जाएगी। इस पर आप 17 इंच का लैपटॉप, किताबें या फिर अन्य जरूरी चीज आराम से रख सकते हैं।

    04
  • ABOUT SPACE Engineered Wood Bookcase

    वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपके काम में आने वाली चीजें जैसे लैपटॉप, माउस, लैपटॉप का चार्जर या अन्य जरूरी सामान एक जगह रखने के लिए आप इस ऑर्गनाइज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बुक स्टोरेज इंजीनियर्ड लकड़ी से बनी है, जिसमें खरोंच और हिलने से बचने के लिए फुट पैड भी लगा है। इसका डायमेंशन L 62.5 x B 23.5 x H 80 सेंटीमिटर और लंबाई 2.5 फीट है। इसमें 3 रैक दिए जा रहे हैं। साथ ही इस Organizer का इस्तेमाल आप घर, ऑफिस, स्कूल, स्टडी रूम के लिए कर सकते हैं।

    05

वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन बातों रखें ध्यान

  • बेड या सोफे पर काम करने से आलस आता है और मन भटकता है। इसलिए चेयर पर बैठ कर काम करें।
  • घर में एक छोटा सा कोना सिर्फ अपने ऑफिस के काम के लिए तय करें।  
  • इस जगह पर कुर्सी, टेबल और ज़रूरी सामान रखें ताकि ऑफिस जैसा माहौल बन सके।
  • अगर आपको लंबे समय तक लैपटॉप पर काम करना पड़ता है, तो एक अच्छी चेयर जरूर रखें।
  • अगर आपका परिवार बड़ा है, तो अपने लिए घ में एक शांत जगह का चुनाव करें।
  • अपने काम की जगह को हमेशा साफ-सुथरा रखें।

इन्हें भी देखें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • वर्क फ्रॉम होम के दौरान कौन सी चीजें हो सकती हैं उपयोगी?
    +
    वर्क फ्रॉम होम के दौरान कुर्सी, मेज, माउस पैड और हेडसेट जैसी चीजों की जरूरत हो सकती है।
  • क्या वर्क फ्रॉम होम के दौरान हेडफोन की आवश्यकता होती है?
    +
    जी हां, आप हेडफोन की मदद से आप ऑफिस मीटिंग जॉइन कर सकते हैं और इसके इस्तेमाल आपको आपको आसपास की शोर से परेशानी नहीं होगी।
  • क्या वर्क फ्रॉम होम के दौरान आरामदायक कुर्सी का होना जरूरी है?
    +
    अगर आप लंबे समय तक काम करते हैं, तो आपके पास एक आरामदायक कुर्सी जरूर होनी चाहिए।
  • फोल्डेबल टेबल के क्या फायदे हैं?
    +
    अगर आपके घर में कम जगह है, तो आप आपके लिए फोल्डेबल टेबल उपयुक्त हो सकती है, क्योंकि जरूरत न होने पर इसे मोड़ कर घर के किसी भी कोने में आराम से रखा जा सकता है।