क्या आप भी अपने घर की सजावट के लिए इस मानसून सीजन में पौधा लगाने की सोच रहे हैं तो यहां आपको एक या दो नहीं बल्कि 5 ऐसे पौधों की जानकारी दी जा रही है, जो औषधीय गुणों के भरपूर हैं। ये पौधे न सिर्फ आपके घर की सुंदरता को बढ़ाएंगे बल्कि आपकी और आपके परिवार की सेहत का भी ख्याल रखेंगे। साथ ही ये घर से नकारात्मकता को हटाकर सकारात्मक माहौल बनाए रखने में मदद करते हैं। इनको घर में लगाना भी काफी आसान है। कम रखरखाव में ही ये पौधे अच्छे से विकसित होते हैं और इनको ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती है। इनमें से कुछ Herbal Plants तो ऐसे भी हैं, जो कम धूप में भी अच्छे से पनपते हैं। इन्हें आप गमले में या फिर जमीन में भी लगा सकते हैं। इनमें से तो कुछ पौधों की पत्तियों का इस्तेमाल किसी न किसी तरीके से भारतीय व्यंजनों में किया जाता है, जो खाने का स्वाद बढ़ाते हैं और सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं। चलिए जानते हैं उन पौधों के बारे में-
Herbal Plants से मिलेंगे अनगिनत फायदे, उगाएं घर पर!
घर में पौधे लगाने की सोच रहे हैं तो क्यों इस बार औषधीय गुणों के भरपूर पौधे लगाया जाए, जो घर को हरा-भरा दिखाने के साथ ही सेहत का भी ख्याल रखेंगे। यहां कुछ हर्बल पौधों के बारे में बताया जा रहा है, जो घर के लिए सही रहेंगे।
Top Five Products
SEEDTREES Real Live Pure Aloe Vera Plant for Face, Skin & Hair
यह एलोवेरा का पौधा है, जिसे आयुर्वेद में औषधीय पौधों के राजा कहा जाता है। यह चेहरे, त्वचा और बालों के लिए के लिए काफी लाभकारी माना जाता है। इसकी पत्तियों में जेल भरा होता है, जिसे जलने, कटने और त्वचा की जलन को ठीक करने लिए लगाया जा सकता है। इस पौधे को ज्यादा रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती है। इसे आप खुली धूप में रखें और सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही पानी दें। यह पौधा आपको काले रंग के प्लास्टिक के पॉट में मिल रहा है, जिसे आप चाहें तो निकाल कर जमीन में भी लगा सकते हैं। हरे रंग की पत्तियों वाला यह Aloe Vera Plant घर सी सजावट के साथ ही हवा को भी शुद्ध करने के लिए जाना जाता है।
01Kalfo Ayurvedic Tulsi Live Plant With Pot
यह तुलसी का पौधा है, जो कि प्लास्टिक के पॉट में मिल रहा है। पूरी तरह के परिपक्व होने पर यह पौधा 2 से 3 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है। हिंदू धर्म में इसे पवित्र और पूजनीय माना जाता है। वहीं आयुर्वेद में इसे औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है। तुलसी की ताजी पत्तियों का उपयोग हर्बल चाय या काढ़ा बनाने के लिए किया जाता है। Tulsi Plant की पत्तियां सर्दी-खांसी को ठीक कर सकती हैं। वहीं इस पौधे की मजबूत सुगंध बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए पर्याप्त है। कम रखरखाव वाले इस पौधे को बस नियमित रूप से पानी और धूप की आवश्यकता होती है।
02BLOSSOM Plant's Lemon Grass Live Indoor and outdoor Plants
आयुर्वेद में लेमन ग्रास को भी औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है। यह लेमन ग्रास लाइव प्लांट इनडोर और आउटडोर दोनों जगह के लिए उपयुक्त है। यह पौधा सफेद रंग के पॉट के साथ मिलता है, जिसे आप घर या ऑफिस में सजावट के लिए रख सकते हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर Lemon Grass में क्लोरोजेनिक एसिड, आइसोओरिएंटिन और स्वर्टियाजापोनिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो मुक्त कणों से लड़ने, ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने और पुरानी बीमारियों को रोकने में मदद करते हैं। साथ ही यह स्किन के लिए भी अच्छा माना जाता है।
03Live Curry Leaf Plant, Fresh Curry Patta for Home Garden herbal plant
यह करी पत्ता पौधा है और इसे भी औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। यह पौधा आपको एक काले रंग के प्लास्टिक के पॉट में मिल रहा है। इस पौधे से निकलने वाले चमकदार और गहरे हरे रंग के पत्तों का इस्तेमाल भारतीय व्यंजनों के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह पौधा सूरज की तेज या हल्की रोशनी में भी आराम से विकसित होता है। 20-30°C के बीच का तापमान इस Curry Leaf Plant के लिए सही माना जाता है। देखभाल संबंधी निर्देश की बात करें तो इसे नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ज़्यादा पानी देने से बचें।
04Greenwise Brahmi Herbal & Medicinal Plant
यह ब्राह्मी हर्बल और औषधीय पौधा है, जो कि गमले के साथ मिल रहा है। इस पौधे में सफेद रंग के फूल खिलते हैं। वहीं इसकी पत्तियां रसीली, आयताकार और 4 से 6 मिमी मोटी होती हैं। यह पौधा पूर्ण से या आंशिक सूर्य के प्रकाश में उग सकता है और इसे लगातार नमी की आवश्यकता होती है। यह एक तरह का एयर प्यूरिफाइंग पौधा भी है, जो हवा को शुद्ध करता है। औषधीय गुणों के भरपूर ब्राह्मी का पौधा सूजन कम करता है, याददाश्त को बेहतर बनाता है और चिंता से राहत दिलाता है। साथ ही इसका इस्तेमाल मिर्गी नियंत्रण के लिए भी किया जा सकता है। हालांकि किसी जानकार की सलाह में ही मिर्गी के लिए आप इसका इस्तेमाल करें।
05
कैसे करें औषधीय पौधों की देखभाल?
औषधीय पौधे भी साधारण पौधे की ही तरह होते हैं और इन्हें सामान्य पौधों की तरह ही रखरखाव की भी आवश्यकता होती है। इन्हें बस नियमित रूप से पानी देते रहें। हालांकि अधिक पानी देने से बचें। पौधों की जड़ों को पानी में डूबने से बचाने के लिए अच्छी जल निकासी व्यवस्था करें। कुछ औषधीय पौधों को सीधी धूप की आवश्यकता होती है, तो वहीं कुछ को कम धूप की। ऐसे में आप पौधे की जरूरत के अनुसार धूप और छाया की व्यवस्था कर सकते हैं। समय-समय पर पौधों को खाद भी देते रहें ताकि उनका विकास अच्छे से हो सके। इसके लिए आप जैविक उर्वरक जैसे कि कम्पोस्ट या वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग कर सकते हैं। पौधों को कीट और रोगों से बचाने के लिए नियमित रूप से जांच करें। अगर उनमें कीट लग रहे हों तो उनका उचित इलाज करें। पौधे का अगर कोई पत्ता सूख रहा हो तो उसे निकाल कर फेंक दें।
इन्हें भी देखें-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- क्या औषधीय पौधे को ज्यादा रखरखाव की आवश्यकता होती है?+जी नहीं, औषधीय पौधे भी साधारण पौधों की तरह कम रखरखाव में भी अच्छे से विकसित हो सकते हैं।
- औषधीय पौधों को कब पानी देना चाहिए?+औषधीय पौधों को नियमित रूप से पानी देना आवश्यक है, लेकिन अधिक पानी देने से बचें।
- क्या औषधीय पौधे हर तरह की बीमारी ठीक कर सकते हैं?+औषधीय गुणों से भरपूर सभी पौधे आपके लिए फायदेमंद साबित हों, ये जरूरी नहीं है। इनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। इसलिए अगर आपको उस पौधे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो इस्तेमाल से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर लें।