बच्चों के साथ Travel करते समय साथ रहेंगी ये चीजें तो सफर हो सकता है आसान

बच्चों के साथ कहीं जाने से पहले पैकिंग काफी सोच समझकर करनी पड़ती है, ताकि रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो। यहां कुछ जरूरी चीजों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप यात्रा के दौरान अपने साथ जरूर रखें।

बच्चों के साथ Travel के दौरान काम आएंगी ये चीजें

परिवार के साथ घूमने चाह सबको होती है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो फैमिली के साथ घूमने का मौका गवाना चाहता होगा। लेकिन जब छोटे बच्चों के साथ घूमने की बारी आती है तो थोड़ी बहुत दिक्कत तो जरूर होती है, क्योंकि बच्चों की जरूरत बड़ों से एकदम अलग होती है। ऐसे में बच्चों के साथ काफी सोच समझ कर घूमने की प्लानिंग करनी पड़ती है। सबसे जरूरी होता है सामान की लिस्ट बनाना कि क्या साथ ले जाएं और क्‍या नहीं। सिर्फ घूमने ही नहीं बल्कि बच्चों के साथ कहीं भी ट्रैवलिंग करने में परेशानी आती है। अगर आप भी छोटे बच्चों के साथ ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ जरूरी सामानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें अपने साथ जरूर रखें वरना आपको यात्रा के दौरान परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

बच्चों के साथ कर रहे हैं यात्रा तो इन चीजों को रखें साथ

बच्चों के साथ आप कितने दिन के लिए यात्रा कर रहे हैं, उसके अनुसार पैकिंग करें। अगर लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे हैं तो पैगिंक करते समय बैग में बच्चे के लिए डायपर, वेट और ड्राई दोनों तरीके की वाइप्स और हैंड वॉश जरूर रखें। यात्रा के दौरान कचरा फेंकने के लिए हर जगह आपको डस्टबिन नहीं मिलेगा, इसलिए एक्स्ट्रा प्लास्टिक बैग रखें जिसमें कचरा या डायपर को लपेट कर अलग रख सकें। बच्चों के कई जोड़ी कपड़े साथ लेकर चलें। इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स और कुछ हेल्दी स्नेक्स रखना न भूलें। साथ ही अपने साथ संभव हो तो फलों का जूस भी जरूर रख लें। साथ अगर ये सारी चीजें रहेंगी तो बच्चे के भूख लगने पर उन्हें बाहर का अनहेल्दी खाना खिलाने के बजाए हेल्दी चीजें खिला सकेंगे। ऐसा करने से यात्रा के दौरान आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। वहीं इन चीजों के अभाव में आपकी यात्रा का मजा किरकिरा हो सकता है। इसके अलावा आप अपने साथ कुछ जरूरी दवाइयां भी रख सकते हैं, जिससे कोई भी इमरजेंसी होने पर आप बिना परेशानी के हैंडल कर लेंगे।

Top Five Products

  • Little's Premium Baby Diapers L Size

    बच्चों के साथ चाहे छोटी यात्रा पर जाएं या लंबी दूरी वाले ट्रेवेलिंग पर, साथ में डायपर जरूर होना चाहिए। इसके लिए आप Little's ब्रांड के इस प्रीमियम बेबी डायपर को अपने साथ रख सकते हैं। इसमें L साइज के डायपर हैं, जो 9-14 kg तक के बच्चों के लिए सही रहेंगे। इस पैक में कुल 62 डायपर मिल रहे हैं। कॉटन से बने ये डायपर एल्कोहल फ्री हैं। ये सभी Baby Diapers वेटनेस इंडिकेटर और 12 घंटे अवशोषण के साथ मिल रहे हैं, जिससे आपको बार-बार ट्रैवलिंग के दौरान नैपी बदलने की जरूरत नहीं होगी और बेबी बिना परेशानी के अपनी नींद पूरी कर पाएगा।

    01
  • Mother Sparsh 99% Pure Water (Unscented) Baby Wipes

    साथ में अगर बच्चे हों तो यात्रा के दौरान वाइप्स जरूर लेकर चलना चाहिए। ये आपके हाइजीन का ख्याल रखेंगे। मदर स्पर्श का यह बेबी वाइप्स बच्चों के लिए सही हो सकता है। यह 99% शुद्ध पानी से बना है। इसमें आपको दो पैक मिल रहे हैं और प्रत्येक पैक में 72 पीस वाइप्स हैं। बेबी वाइप्स के ये पैक एक प्लास्टिक ढक्कन के साथ आते हैं जो वाइप्स को साफ और गीला रखता है। पैक में लगा ढक्कन कीटाणुओं से अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है साथ ही Baby Wipes के गीलेपन को सील करता है, जिससे वाइप्स जल्दी सूखते नहीं है।

    02
  • Himalaya Pure Hands | Hand Sanitizer

    बच्चों के साथ यात्रा करते समय आप अपने साथ हिमालय के इस सैनिटाइजर को अपने साथ रख सकते हैं। सेनेटाइजर साथ में होगा तो साथ साफ करने के लिए आपको बार-बार पानी, साबुन या हैंडवॉश की जरूरत नहीं होगी। यह हिमालय प्योर हैंड्स सेनेटाइजर बिना साबुन या पानी के 99.9% कीटाणुओं को मारता है। साथ ही आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखता है। Hand Sanitizer 500 ml की बॉटल में मिल रहा है, जिसे आराम से छोटी या लंबी दूरी की यात्रा के लिए अपने साथ लेकर जाया जा सकता है।

    03
  • Happa Organic Food Saver Pack for Little one, Stage 2 & Above

    यात्रा के दौरान अपने साथ आप हप्पा ब्रांड के फ्रूट जूस को साथ लेकर चल सकते हैं। ऑर्गेनिक फ़ूड सेवर पैक छोटे बच्चों के लिए एकदम परफेक्ट है। ये फल, सब्जी और अनाज से बने जूस का पैक है। इसमें आपको 100 ग्राम के कुल 8 पैक मिल जाएंगे। 6 महीने से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए ये जूस सही रहने वाले हैं। ब्रांड के अनुसार ये सभी जूस 100% प्राकृतिक फल और सब्जियों की प्यूरी और ऑर्गेनिक सामग्री से बने हैं। इनमें अतिरिक्त चीनी, किसी तरह का प्रिज़र्वेटिव और दूध पाउडर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

    04
  • Troovy Healthy Masala Vegetable Chips | Tasty & High Protein Snacks

    यात्रा के दौरान बच्चे कुछ न कुछ खाने की जिद करते हैं। ऐसे में उनको बाहर का खुछ भी खिलाना अनहेल्दी हो सकता है। इसलिए आप साथ ये वेजिटेबल चिप्स लेकर चल सकते हैं। इसमें कई सब्जियों से बने हुए चिप्स हैं, जो कि फाइबर, विटामिन और प्लांट बेस्ड प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत हैं। बिना किसी कृत्रिम रंग, एमएसजी या अतिरिक्त सोडियम के यह चिप्स खाने में स्वादिष्ट और हेल्दी हो सकता है। इसमें घरेलू मसालों के इस्तेमाल किया गया है। इसमें 70g के 3 पैक मिल रहे हैं, जो यात्रा के लिए बिल्कुल सही हो सकते हैं।

    05

बच्चों के साथ यात्रा करते समय ध्यान रखें ये बातें

बच्चों के साथ आप कितने दिन और कितनी दूरी का यात्रा तय कर रहे हैं, पहले इस बात का ध्यान रखें। अगर आप छोटी दूरी की यात्रा तय कर रहे हैं तो कम से कम चीजें साथ लेकर चलने की कोशिश करें। जबकि लंबी दूरी की यात्रा के लिए पैकिंग से लेकर होटल और हाइजीन तक सबका ध्यान रखें। ऐसे होटल का का चयन करें जहां से मार्केट पास हो। सफर के दौरान यदि रात में रुकने का प्लान है तो अंधेरा होने से पहले होटल पहुंच जाएं। बच्चों का शरीर बहुत ही सेंसिटिव होता है जिस वजह से सफर के दौरान अक्सर बच्चों को इंफेक्शन हो जाता है। इसलिए यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। साथ में सेनेटाइजर जरूर रखें। इसके अलावा यात्रा के दौरान बच्चों को हमेशा आरामदायक कपड़े ही पहनाएं, क्योंकि बच्चा अगर कम्फर्टेबल रहेगा तभी आपका सफर भी आरामदायक हो पाएगा।

इन्हें भी देखें- 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • बच्चे के साथ छोटी दूरी की यात्रा के लिए बैग में सबसे जरूरी चीज क्या रखें?
    +
    छोटी दूरी की यात्रा के लिए बैग में डायपर, दूध की बॉटल या खाने पीने का कोई सामान जरूर रखें।
  • यात्रा के दौरान क्या साथ में बेबी क्रीम ले जाना चाहिए?
    +
    जी हां, बच्चे के साथ ट्रैवल करते समय बैग में एक अच्छा मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन, मच्छरों और अन्य कीड़ों से बचाने के लिए स्प्रे या लोशन जरूर रख लें।
  • यात्रा के दौरान बच्चों को कैसे कपड़े पहनाने चाहिए?
    +
    यात्रा के दौरान बच्चों को सूती के मुलायम और आरामदायक कपड़े पहनाने चाहिए।