परिवार के साथ घूमने चाह सबको होती है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो फैमिली के साथ घूमने का मौका गवाना चाहता होगा। लेकिन जब छोटे बच्चों के साथ घूमने की बारी आती है तो थोड़ी बहुत दिक्कत तो जरूर होती है, क्योंकि बच्चों की जरूरत बड़ों से एकदम अलग होती है। ऐसे में बच्चों के साथ काफी सोच समझ कर घूमने की प्लानिंग करनी पड़ती है। सबसे जरूरी होता है सामान की लिस्ट बनाना कि क्या साथ ले जाएं और क्या नहीं। सिर्फ घूमने ही नहीं बल्कि बच्चों के साथ कहीं भी ट्रैवलिंग करने में परेशानी आती है। अगर आप भी छोटे बच्चों के साथ ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ जरूरी सामानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें अपने साथ जरूर रखें वरना आपको यात्रा के दौरान परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
बच्चों के साथ कर रहे हैं यात्रा तो इन चीजों को रखें साथ
बच्चों के साथ आप कितने दिन के लिए यात्रा कर रहे हैं, उसके अनुसार पैकिंग करें। अगर लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे हैं तो पैगिंक करते समय बैग में बच्चे के लिए डायपर, वेट और ड्राई दोनों तरीके की वाइप्स और हैंड वॉश जरूर रखें। यात्रा के दौरान कचरा फेंकने के लिए हर जगह आपको डस्टबिन नहीं मिलेगा, इसलिए एक्स्ट्रा प्लास्टिक बैग रखें जिसमें कचरा या डायपर को लपेट कर अलग रख सकें। बच्चों के कई जोड़ी कपड़े साथ लेकर चलें। इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स और कुछ हेल्दी स्नेक्स रखना न भूलें। साथ ही अपने साथ संभव हो तो फलों का जूस भी जरूर रख लें। साथ अगर ये सारी चीजें रहेंगी तो बच्चे के भूख लगने पर उन्हें बाहर का अनहेल्दी खाना खिलाने के बजाए हेल्दी चीजें खिला सकेंगे। ऐसा करने से यात्रा के दौरान आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। वहीं इन चीजों के अभाव में आपकी यात्रा का मजा किरकिरा हो सकता है। इसके अलावा आप अपने साथ कुछ जरूरी दवाइयां भी रख सकते हैं, जिससे कोई भी इमरजेंसी होने पर आप बिना परेशानी के हैंडल कर लेंगे।