क्या आप एक 1 कमरे वाले फ्लैट में रहते हैं? जाहिर सी बात है कि वहां जगह तो कम होगी ही, लेकिन अगर हम आपसे कही कि आपका छोटे घर को भी आसानी से सजाकर आकर्षक बनाया जा सकता है। जी हां! फिर चाहे बैठक हो या सोने वाला कमरा आप कम जगह को भी काफी अच्छी तरह से सजाकर एक आधुनिक लुक दे सकते हैं। इसी कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो आपके आपके छोटे फ्लैट को सजाने में मदद कर सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स के साथ आपके घर के आशियाने की साज-सज्जा में चार चांद लग सकते हैं और ये आसानी से कम बजट में भी मिल जाएंगे। वहीं, यहां हम आपको कुछ ऐसे सुझाव भी देंगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपने छोटे फ्लैट को सजा सकते हैं।
छोटे फ्लैट को सजाने से पहले इन चीजों का रखें ध्यान
- जाहिर-सी बात है कि, अगर आपका फ्लैट छोटा है तो वहां पर ज्यादा जगह नहीं होगी। इस वजह से हमेशा ऐसी चीजों का चुनाव करें जो कम जगह का घेराव करें और साथ-साथ जिन्हें जरूरत पड़ने पर आसानी से मोड़कर भी रखा जा सके।
- दीवारों पर बहुत बड़ी पेंटिंग या सजावट का अन्य सामान लगाने से बचना चाहिए। इससे छोटा कमरा भरा-भरा लग सकता है और उसका लुक भी बिगड़ सकता है।
- सोने वाले कमरे की सजावट करते समय हमेशा चीजों को बिस्तर से दूर रखें और बहुत सारी चीजों को कमरे में रखने से बचें क्योंकि इससे जगह कम हो जाएगी और दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाएगी।
- चीजों को बहुत ज्यादा आस-पास न रखें। ऐसे करने से घर व कमरा और भी छोटा लग सकता है। चीजों को सही दूरी पर रखने से सजावट तो आकर्षक बनेगी ही और जगह भी बड़ी दिखेगी।
- दीवारों पर हल्का रंग करने से कमरा या बैठक बड़े लग सकते हैं। दीवारों का सही रंग घर की सजावट को बेहतर करता है औ उसे बड़ा भी दिखा सकता है। वहीं, रंग के हिसाब से ही Decoration की अन्य चीजों का चुनाव करना चाहिए।
- जमीन पर सजावट का सामान रखने से बेहतर है कि आप ऐसी चीजें ले जिन्हें दीवार पर टांगा जा सके।
Top Five Products
SiedA Wing Chair for Living Room
दिखने में आकर्षक और बनावट में मजबूत यह कुर्सी आपके फ्लैट की सजावट में चार चांद लगाने में मदद कर सकती है। 30 किलोग्राम वजन वाली यह चेयर 177.8D x 195.6W x 229H साइज में आती है और इसके ऊपरी हिस्से को कॉटन व पॉलिस्टर मटेरियल से बनाया गया है। वुडेन फ्रेम के साथ आने वाली यह Wing Chair कमरे में ज्यादा जगह का घेराव नहीं करेगी और इसके साथ आपको एक स्टूल भी मिलेगा। इसके स्टूल को भी बैठने के लिए या पैर रखकर आराम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आकर्षक पीले रंग में आने वाली इस चेयर में आपको ग्रे, गुलाबी और लाल रंग का भी विकल्प मिल जाएगा।
01
THE URBAN STORE Wall Mirror
लकड़ी से बने फ्रेम के साथ आने वाले इस शीशे को आर लिविंग रूम या बेडरूम दोनों जगह लगा सकते हैं। 39.9L x 39.9W सेंटीमीटर साइज वाला यह शीशा गोल आकार का है जिसे काफी अच्छी क्वालिटी वाली इंजीनियर्ड वुड से बनाया गया है। इस Mirror For Wall की अनोखी डिजाइन घर की सजावट को बेहतर करते हुए दीवारों को एक प्यारा लुक देगी। ब्राउन कलर में आने वाले इस शीशे की डिजाइन काफी पारंपरिक है और इसे सालों-साल इस्तेमाल किया जा सकता है।
02
Cruv Aluminum Hanging Lights
एक आकर्षक और चमकदार लाइट आपके फ्लैट की कायापलट सकती है और इसके लिए यह हैंगिंग लाइट काफी काम आ सकती है। 3 के सेट में आने वाली इस लाइट 40 Watt तक के बल्ब का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐल्यूमिनियम व वुडेन मटेरियल से बनी यह लाइट 12L x 15W x 100H सेंटीमीटर साइज वाली यह लाइट आप लिविंग रूम और बेडरूम दोनों जगह लगा सकते हैं। इन Lights For Ceiling की आकर्षक डिजाइन सजावट को बेहतर करते हुए कमरे में पर्याप्त रोशनी भी देंगी।
03
Garden Art Pack of 1 Unique 2 in 1 Hanging Cum Table Top Planter
अगर आप को घर पर पौधे रखना पसंद है लेकिन जगह कम है तो टांगे जाने वाले प्लांट्स आपके लिए सही पसंद हो सकते हैं। डबल लेयर डिजाइन वाले ये पॉट्स अतिरिक्त पावी को आसानी से बाहर निकाल देंगे और इसके साथ आने वाली कॉटन रस्सी मिट्टी को मुलायम बनाए रखने के लिए पानी को सोख सकती है। इसका बाहरी पॉट 5-7 दिनों तक पानी को इक्ट्ठा करके रख सकता है। आपके Hanging Plants के लिए यह प्लांटर सही पसंद हो सकते हैं। इन्हें प्रीमियम क्वालिटी के मटेरियल से बनाया गया है और इनमें लगा मजबूत हुक इन्हें गिरने से भी बचाएगा। अंडे के आकार में आने वाले इन पॉट की डिजाइन काफी आधुनिक है और इन्हें आप बालकनी या लिविंग रूम में लगा सकते हैं।
04
kotart Wall Mirror Decor Panel Wooden Hanging Rectangular Wall Decor Frame
अगर आपको अपने घर की दीवारें थोड़ी फींकी लग रही हैं तो यह फ्रेम उसके लिए सही पसंद हो सकते हैं। आयतकार आकार वाले इन फ्रेम का साइज 12L x 12W सेंटीमीटर है और इन्हें लकड़ी के मटेरियल से बनाया गया है। 3 के सेट में आने वाले ये Frame For Wall आपकी दीवारों को एक प्यारा लुक दे सकते हैं। इन फ्रेम्स को आप अपनी इच्छानुसार सेट कर सकते हैं और यह आपके छोटे फ्लैट की सजावट को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। इनमें आपको कुल 5 कलर व डिजाइन का विकल्प मिल जाएगा।
05
छोटे फ्लैट के लिए किस तरह का फर्नीचर सही रहता है?
अगर आप अपने छोटे आकार वाले फ्लैट के लिए सही फर्नीचर का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। सबसे पहले तो उस तरह की चीजों को प्राथमिक्ता दें जिन्हें दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। मतलब कि ऐसा सोफा जिसमें बिस्तर हो, ऐसी टेबल जिसे मोडकर रखा जा सके या ऐसे टेबल जिनमें चीजों को रखने के लिए भी जगह मिल जाए। कभी भी छोटे घर के लिए बहुत बड़े आकार वाले फर्नीचर का चुनाव न करें। आप ऐसी चीजें भी घर में रख सकते हैं जो लिविंग रूम और बेडरूम दोनों जगह इस्तेमाल हो सके। स्टोरेज के साथ आने वाला फर्नीचर छोटे घरों के लिए काफी बढ़िया पसंद हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
Summer सीजन में इन विकल्पों के साथ Balcony की सजावट बन सकती है आकर्षक!
बजट में होगी आपके Dining Room की कायापलट इन 10 विकल्पों के साथ
आपके Drawing Room को आकर्षक लुक दे सकते हैं ये Curtains!
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।