बालकनी घर का वो हिस्सा होती है जहां से अच्छे नजारे देखने के साथ-साथ हम मौसम का मजा लेने के लिए काफी सारा वक्त बिताना पसंद करते हैं। गर्मी के मौसम में तेज धूप और लू की वजह से अक्सर बालकनी की हालत थोड़ी बिगड़ जाती है, ऐसे में अगर आप कुछ ऐसे सजावट के सुझावों को तलाश रहे हैं जिनसे Summer में बालकनी देखने में बेहतर हो सकती है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। इन आडिया के साथ Balcony की साज-सज्जा तो बेहतर होगी ही, साथ-साथ उसे थोड़ा ठंडा रखने में भी मदद मिलेगी। इन चीजों के साथ आप अपने बेडरूम या घर की हर बालकनी की सजावट आसानी से कर सकेंगे।
कौनसी चीजें गर्मी में बालकनी की सजावट को करेंगी बेहतर
- पर्दे व नेट- गर्मी के मौसम में बालकनी को ठंडा रखना सबसे बड़ी परेशानी होती है, जिसके लिए पर्दे व जालियां सबसे उपयोगी हो सकती हैं। अगर आपकी बालकनी में पर्दे या पतली जाली लगी रहेगी तो अंदर की तरफ धूप कम आएगी और बाकलनी थोड़ी ठंडी रहेगी। नेट की वजह से कबूतर या अन्य पक्षी भी बालकनी को आसानी से गंदा नहीं कर सकेंगे।
- पौधे- अगर आप अपनी बालकनी में पौधो को लगाकर भी वहां की सजावट को बेहतर कर सकते हैं। इसके लिए आप जमीन पर रखने वाले पौधों का या हैंगिंग Indoor Plants का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटे-छोटे पौधे बालकनी को सुंदर तो बनाएंगी ही साथ-साथ घर की हवा व वातावरण को भी साफ रखने में मददगार हो सकते हैं।
- पौधे रखने के रैक या स्टैंड- आप अपने पौधों को समेट कर रखने के लिए छोटे या बड़े स्टैंड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पौधे सही तरह से रखे भी जा सकते हैं और रैक बलाकनी की सजवाट को भी आकर्षक बना सकते हैं।
- नकली घास- बालकनी की फर्श को ठंडा रखने और देखने में सुंदर बनानाे के लिए वहां पर नकली घास भी लगाई जा सकती है। नकली घास लगाने से जमीन दिखने में अच्छी लगती है और उसपर आसानी से बैठा भी जा सकता है।
- लाइट- एक सुंदर दिखने वाली लाइट हर जगह को खूबसूरत बना सकती है। ऐसे में आप बालकनी की सजावट के लिए आप कई तरह की लड़िया, लैंप या बल्ब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनसे शाम या रात के समय पर्याप्त रोशनी तो मिलेगी ही, साथ-साथ सजावट भी बेहतर होगी।
- अन्य चीजें- इन सबके अलावा आप बालकनी में आप घंटियां, वॉल आर्ट, पेंटिंग्स व अन्य चीजों को लगा सकते हैं।
Top Five Products
TCLPVC 2/4 Roll Over Bamboo Multipurpose Outdoor Rain Sun Dust Privacy Cold Protections Blinds
बांस के बने ये पर्दे आपकी बालकनी में लगाने के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकते हैं। 122L x 61W सेंटीमीटर साइज वाले इन पर्दों के साथ आपकी बालकनी में धूप, धूल व बारिश आसानी से नहीं आएगी और वहां की स्वच्छता भी बनी रहेगी। बेज कलर में आने वाले Blinds Curtains आसानी से मोडडकर रखे जा सकते हैं और इन्हें लगाने से दिन के समय में बालकनी की वजह से कमरे में ज्यादा रोशनी भी नहीं आएगी। ये पर्दे दिखने में काफी सिंपल डिजाइन वाले है, जिस वजह से आपकी बालकनी का लुक खराब नहीं होगा।
01
ecofynd Bloom Plant Stands for Outdoor Balcony
अगर आपकी बालकनी में काफी सारे पौधे रखे हैं, तो उन्हें साजने के लिए इस स्टैंड का इस्तेमाल किया जा सकता है। मेटल मटेरियल से बने इस स्टैंड पर पाउंडर कोटिंग की गई है और इसपर बने शेल्फ काफी मजबूत क्वालिटी के हैं। इसपर बने 3 शेल्फ पर आसानी से आप अपने पौधों को रख सकेंगे। 80 किलोग्राम वजन वाले इस Stands For Plant की साइज 150 L x 60 W x 62 H (सेंटीमीटर है)। इस स्टैंड की खासियत यह भी है कि इसके फुट पैड को आसानी से सेट व एडजस्ट किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर आप इसे आसानी से हिला भी सकेंगे।
02
The Better Home Polyresin Tabletop Fountain for Home Decor
बालकनी को एक आकर्षक सजावट देने के लिए यह फाउंटेन काफी मददगार हो सकता है। हाई-क्वालिटी रेजिन मटेरियल से बनाए गइ इस फाउंटेन का रखरखाव करना भी काफी आसाना है, और इसे आप बाकलनी के किसी कोने में आसानी से रख सकेंगे। दिखने में यह Balcony Table Fountain काफी प्यारा है। इसकी साइज 22L x 18W x 28H सेंटीमीटर है। बिजली पर चलने वाला यह फाउंटेन आपकी बालकनी की सजावच को एक प्राक-तिक फील दे सकता है।
03
Desidiya Artificial Leaf Curtain LED String Light
पत्तियों के आकार में आने वाली यह लाइटें आपकी बालकनी को एक एस्थेटिक लुक दे सकती हैं। 200 LED लाइट के साथ आने वाली इन लड़ियों को पर्दे की तरह साथ में जोड़ा गया है और इनकी साइज 10X3 फीट है। इस लाइट में आपको 8 अलग-अलग मोड्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप जरूरत के हिसाब से सेट कर सकेंगे। वहीं, आप जरूरत पड़ने पर इन Lights In Balcony की चमक को भी कम-ज्यादा किया जा सकता है। LED टेक्नोलॉजी के साथ हाई क्वालिटी वाली इन लाइट की खासियत है कि यह लंबे समय तक इस्तेमाल की जा सकती हैं।
04
Kraftskala Outdoor Bird Feeder with Water Bowl & Two Seed Trays
मेटल मटेरियल से तैयार किया गया यह बर्ड फीटर आपकी बालकीन के लुक को बेहतर करने के साथ-साथ पक्षियों के लिए काफी बढ़िया विकल्प हो सकता है। 2 सेक्शन के साथ आने वाले इस फीडर में आसानी से ज़ंग नहीं लगेगी और तेज हवा के बावजूद इसके गिरने की संभावना कम रहेगी। 2 के सेक्शन में आने वाले इस बर्ड फीडर में आप पक्षियों के लिए दाना पानी डाकलर बालकनी में रख सकते हैं। इसकी डिजाइन व रंग भी काफी सुंदर है, जिस वजह से बालकनी की सजावट बेहतर हो सकती है। इस Feeder For Bird को जरूरत पड़ने पर मोड़ कर रखा भी जा सकता है।
05
गर्मी के मौसम में बालकनी को सजाते वक्त रखें इन बातों का ख्याल
- कोशिश करें कि आप बालकनी में बहुत ज्यादा पौधे न रखें। इसके दो कारण हो सकते हैं,पहला कि बहुत ज्यादा पौधो की वजह से वहां बैठने या खड़े रहने के लिए जगह कम पड़ सकती है। वहीं, गर्मी की वजह से पौधों के जल्दी सूखने की भी संभावना ज्यादा होती है।
- बालकनी की साफ सफाई भी बीच-बीच में करते रहें। गर्मी के मौसम में धूल उड़ना या बदलत मौसम के साथ आंधी-तूफान आना भी आम होता है, जिस वजह से बालकनी जल्दी गंदी हो जाती है। वहां की सफाई बीच-बीच में करते रहना काफी जरूरी होता है। बालकनी की सफाई के लिए आप कई तरह के उपकरणों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- तेज हवा या आंधी तूफान की वजह से बालकनी में रखी चीजों के गिरना का डर होता है। ऐसे में अगर आप वहां कोई नाजुक सामान रखेंगे तो उसके खराब होने या टूटने का डर बना रहेगा।
- बालकनी के दरवाजे पर ब्लैकाउट कर्टेन लगाने से कमरे के अंदर तेज रोशनी व धूप नहीं आएगी, और सजावट भी बेहतर होगी।
इन्हें भी पढ़ें:
- लेने जा रहे हैं Shoe Rack,लेकिन जरा रुक कर जान लें प्लास्टिक या लकड़ी कौन-सी होगी आपके लिए सही?
- अपने छोटे-से Flat को दिखाना है बड़ा? तो ये विकल्प करेंगे आपकी मदद
- किस तरह के Curtains आजकल कर रहे हैं ट्रेंड? यहां देखें Kitchen के लिए शानदार विकल्प
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।