Summers में अपने आपको कैसे रखें Hydrated? देखिए स्वादिष्ट विकल्प

गर्मी के मौसम में धूप और लू से बचने के लिए ये शानदार ड्रिंक्स आ सकते हैं आपके काम। चाहे ऑफिस जाना हो या करनी हो कोई यात्रा इनके साथ शरीर को झटपट मिल सकता है पोषण।

Summers में खुद को Hydrated कैसे रखें?
Summers में खुद को Hydrated कैसे रखें?

गर्मी का मौसम अपने साथ उमस, चिपचिप और तमाम तरह की बीमारियां लेकर आता है। वहीं गर्मियों में अक्सर लोगों को शरीर में पानी की मात्रा कम होने की समस्या भी होती है। इसी कारण से अक्सर गर्मी के मौसम में लोगों को डीहायड्रेशन, डायरिया जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इनके बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय है, ज्यादा-से-ज्यादा पानी पीना। हालांकी, अगर आप सादा पानी नहीं पीना चाहते हैं, तो फिर यहां कुछ ऐसे बेहतरीन ड्रिंक्स के विकल्प देख सकते हैं; जो इसबार गर्मियों में आपके शरीर में पानी की मात्रा को पूरा करने के साथ ही आपके स्वाद को भी ख्याल रख सकते हैं। फिर चाहे आप कॉलेज जा रहे हों, ऑफिस जा रहे हों या किसी यात्रा पर निकले हो ये चीजें आपको Summer Hydration में मदद करेंगी। हालांकि, इस लेख के साथ हम किसी तरह का स्वास्थ्य संबंधित दावा नहीं कर रहे। ये सभी ड्रिंक्स गर्मियों के लिए आमतौर पर अच्छी मानी जाती हैं और इसके फायदे पूरी तरह से कंपनी का दावा है।

किन चीजों के साथ गर्मियों में शरीर को हायड्रेट किया जा सकता है?

  • पानी- गर्मी के मौसम में शरीर के लिए सबसे अच्छा पानी को माना जाता है। आप अगर एक दिन में करीब 4-5 लीटर पानी पिएंगे तो शरीर हायड्रेट होगा। बाहर निकलते समय भी साथ में एक बोतल जरूर रखें और बीच-बीच में पानी पीते रहें। ऐसे करने से आपके शरीर में पानी की कमी आसानी से नहीं होगी। 
  • ग्लूकोज- शरीर में पानी की कमी को ठीक या बेहतर करने के लिए ग्लूकोज को काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप कहीं बाहर से आए हैं या धूप में किसी वजह से रहना पड़ रहा है तो, ग्लूकोज पाउडर को पानी में घोलकर पीया जा सकता है। ये स्वाद में भी बढ़िया होती हैं और शरीर में पानी की कमी को पूरा करती हैं।
  • नारियल पानी- शरीर को Hydrated रखने के लिए नारियल पानी को काफी अच्छा प्राकृितक स्रोत माना जाता है। नारियल पानी से शरीर को कई जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं और ये स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभकारी होता है। यात्रा करते वक्त आप बीच-बीच में नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं।
  • फलों का रस- तरबूज, अनार, संतरा और मौसमी जैसे फलों के रस भी आपको को गर्मी से बचाने में मदद कर सकते हैं। फलों के रस के साथ शरीर में पानी की कमी पूरी होने के साथ-साथ अन्य पोषक तत्व भी मिलेंगे।

Top Five Products

  • Fast&Up Reload (20 Litres) Low Sugar energy drink for Instant Hydration

    यह इंस्टेंट एनर्जी ड्रिंक आपको गर्मी से तुरंत राहत देने में काफी मददगार हो सकती है। कंपनी का दावा है कि अन्य हाइड्रेशन और ऊर्जा पेय पदर्थों की तुलना में ये ड्रिंक10 गुना कम चीनी के साथ आपको एनर्जी देने में मदद कर सकती है। इसमें आपको 5 आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे सोडियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और क्लोराइड का सही संतुलन मिलेगा, जो पसीने के कारण खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स को फिर से बॉडी में वापस लाने में मदद करता है। इस Low Sugar Drink को आप आसानी से 250ml पानी में घोलकर कभी भी पी सकते हैं। यात्रा के दौरान या कहीं घर से बाहर निकलते समय अपने साथ लेकर जाया जा सकता है। 

    01
  • Yu - 100% Natural Coconut Water

    पूरी तरह से प्राकृतिक नारियल पानी से बनाई गई यह ड्रिंक गर्मी में आपको राहत देते हुए शरीर में पानी की कमी को रोक सकती है। इसमें कसी भी तरह के प्रिजर्वेटिव्स, चीनी या अन्य हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस Coconut Water For Summer में पोटैशियम, इलेक्ट्रोलाइट्स व ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण मौजूद हैं। 12 के सेट में आने वाले इस कोकोनट वॉटर को आसानी से अपने साथ बैग में रखकर कैरी किया जा सकता है। 

    02
  • Glucon-D Nimbu Pani Glucose Powder

    ग्लूकॉन-डी ब्रांड का यह ग्लूकोज पाउडर गर्मी के मौसम में आपके शरीर को फटाफट ऊर्जा देने में मदद करेगा। नींबू पानी फ्लेवर वाले इस ग्लूकोज पाउडर में विटामिन सी और कैल्शियम जैसे गुण मिलेंगे जो इम्यूनिटी के साथ-साथ हड्डियों को मजबूत करने में भी मददगार होंगे। Glucon-D का यह पाउडर त्वरित ऊर्जा के स्रोत की तरह काम करेगा जो गर्मी के दिनों में आपको ऐक्टिव रहने में भी मदद करेगा। इस पैक के साथ आपको एक बॉटल भी मिलेंगे जिसमें इस पाउडर को घोलकर अपने साथ कहीं भी लेकर जाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आपको ऑरेंज और रेगुलर फ्लेवर का भी विकल्प मिलेगा।

    03
  • True Elements Sattu Mix with Jaggery and Almonds

    ट्रू एलिमेंट्स ब्रांड का यह रेडी टू ड्रिंक सत्तू मिक्स गर्मी के मौसम में आपके स्वाद व सेहत दोनों का ख्याल रखेगा। 200 ग्राम का यह पैक प्रोटीन का अच्छा स्रोत हो सकता है और इसका साथ आपका पाचन और ब्लड शुगर लेवल आसानी से नियंत्रण में रह सकते हैं। इस Sattu Drink में गुड़ और बादाम भी मौजूद हैं, जो इसे फाइबर से भरपूर एक पौष्टिक पेय पदार्थ बनाते हैं। यह ड्रिंक आपके शरीर में पूरे दिन ऊर्जा का स्तर बनाए रखने में मदद कर सकती है और आप काफी ऐक्टिव भी महसूस करेंगे। गर्मी के मौसम में सत्तू आपको लू से बचने में भी नदद कर सकता है। इस पाउड को करीब 40 ग्राम मात्रा में लेकर एक ग्लास पानी में घोकलर पीना होगा। 

    04
  • Jai Guruji Masala Shikanji Syrup Sharbat

    100% नैचुरल चीजों से बनाया गया यह शिकंजी शरबत गर्मियों के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इसे चीनी, पानी, नींबू का रस, कुछ मसाले, नमक और साइट्रेकि ऐसिड के साथ बनाया गया है। 750 ग्राम के पैक में आने वाला यह शरबत आसानी से पानी व बर्फ में घोलकर तैयार किया जा सकता है। इसे पानी से शरीर में पानी की कमी को कम किया जा सकता है और साथ-साथ आप लू व धूप से भी बच सकेंगे। इस Shikanji Sharbat को अपने साथ यात्रा पर भी लेकर जाया जा सकता है। 

    05

यात्रा करने के दौरान कैसे शरीर को पानी की कमी से बचाएं?

अगर आप गर्मी के मौसम में किसी ट्रिप पर निकले हैं तो संभावना है कि शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए आप लगातार पानी पीते रहे। खीरा, तरबूज, खरबूज और नारियल पानी जैसी चीजें को खाते रहें। इन चीजों में पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिस वजह से इनके सेवन से बॉडी हायड्रेड होती है। इसके अलावा आप ग्लूकोज पाउडर को पीकर भी पानी की कमी को रोक सकते हैं। कोशिश करें की चाय-कॉफी या कोई ऐसी चीज बहुत ज्यादा न पिए। सत्तू को पानी में घोलकर पीने से भी आपको राहत मिल सकती है। वहीं, आम पन्ना, नींबू पानी, बेल का शरबत और खस का शरबत भी गर्मी से शरीर को बचाने में मददगार रहते हैं। 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • शरीर को गर्मी में हायड्रेट कैसे करें?
    +
    आपने शायद एक दिन में आठ गिलास पानी पीने की सलाह सुनी होगी। इसे याद रखना आसान है, और यह शरीर के लिए काफी जरूरी भी है। ज़्यादातर स्वस्थ लोग प्यास लगने पर पानी और दूसरे तरल पदार्थ पीकर हायड्रेटेड रह सकते हैं।
  • क्या नारियल पानी पीना गर्मी के लिए अच्छा होता है?
    +
    Coconut Water में मौजूद नेचुरल शुगर और मिनरल्स बॉडी को हाइड्रेट रखते हैं और एनर्जी लेवल को बढ़ाते हैं। नारियल पानी का सेवन रोज करने से ब्लड प्रेशर कम करने और हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में भी मदद मिल सकती है।
  • गर्मियों में यात्रा के दौरान कौनसी चीजें हायड्रेशन के लिए जरूरी होती हैं?
    +
    गर्मियों में यात्रा के दौरान हायड्रेशन के लिए पानी और अन्य तरल पदार्थ बहुत ज़रूरी हैं। आपको पानी की बोतल, इलेक्ट्रोलाइट युक्त पेय, और ताजे फल जैसे केला, अनानास, और खीरा भी लेकर जाना चाहिए।
  • गर्मी में नींबू पानी क्यों पीना चाहिए?
    +
    गर्मी में नींबू पानी पीने से कई फायदे होते हैं, जैसे कि शरीर को हायड्रेटेड रखना, लू लगने से बचाव, और इम्यूनिटी को मजबूत करना। नींबू पानी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।