अगर आपने भी अपने घर के पास या छत पर गार्डन बना रखा है और उसमें खूब सारे सुंदर-सुंदर पौधे भी लगाए हैं, लेकिन तेज धूप के चलते इसकी खूबसूरती का आनंद नहीं ले पा रहे हैं तो अब निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम लेकर आए हैं इसका एक बेहतरीन उपाय, जिसकी मदद से आप अपनी मेहनत का भरपूर फायदा उठा सकेंगे। जी हां, दरअसल आप अपने गार्डन में छतरी लगा सकते हैं। यहां हम आपके लिए Patio Umbrella के कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने गार्डन में लगा सकते हैं। ये वाटरप्रूफ और सनलाइट प्रूफ होते हैं, जिससे आपको न तो बारिश में भीगने का डर होगा और न ही सूरज की तेज धूप आपको चुभेगी। यानी इन छतरी के नीचे बैठकर आप आराम से न्यूज पेपर पढ़ सकते हैं या फिर बारिश में चाय और पकौड़े के साथ गार्डन की खूबसूरती का नजारा देख सकते हैं।
पैटियो अंब्रेला के फायदे
अक्सर आपने खुले एरिया में बने रेस्टोरेंट, लॉन, रिसॉर्ट्स, पूलसाइड जैसी जगहों पर पैटियो अंब्रेला जरूर देखा होगा। इसके कई फायदे हैं। यह न सिर्फ उस जगह को खूबसूरत दिखाता है बल्कि छाया भी प्रदान करता है, जिससे आप धूप में भी आराम से बैठ सकते हैं। कुछ पैटियो अंब्रेला वाटरप्रूफ भी होते हैं, जो बारिश में भी बैठने की अनुमति देते हैं। यानी अगर बारिश भी हो रही हो तो आप भीगने की चिंता किए बिना इसके नीचे बैठ कर खूबसूरत नजारे का लुफ्त उठा सकते हैं। खास बात यह है कि इन्हें आसानी से स्थापित किया जा सकता है और इसे कहीं भी रखा जा सकता है। इनमें अच्छी क्वालिटी का स्टैंड लगा होता है और ये फोल्डिंग फीचर के साथ आते हैं, जिन्हें मोड़ कर अंदर रखा जा सकता है। अच्छी क्वालिटी होने के चलते ये धूप और बारिश में जल्दी खराब नहीं होते हैं।