herzindagi
image

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया बेन के लौटने को लेकर सालों के कंफ्जूयन पर लगा ब्रेक, दिशा वकानी के भाई ने बताया पूरा सच, कहा मेरी बहन के मन में...

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया बेन की वापिसी को लेकर लंबे समय से अटकले लगाई जा रही हैं। हर कुछ दिनों में एक्ट्रेस के लौटने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती हैं, जो बाद में सिर्फ अफवाह निकलती हैं और फैंस के हाथ निराशा लगती है लेकिन अब दिशा वकानी के भाई ने शो में उनके लौटने से जुड़े सारे कंफ्यूजन को क्लियर कर दिया है।
Editorial
Updated:- 2025-09-16, 15:25 IST

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से दर्शकों का फेवरेट सीरियल बना हुआ है। शो से कई पुराने किरदार विदा चुके हैं और कई नए चेहरों की शो में एंट्री हुई है लेकिन, शो की फैन फॉलोइंग आज भी जबरदस्त है। दिशा वकानी TMKOC में लंबे समय से 'दयाबेन' का रोल प्ले कर रही थीं और उन्हें अपने इस रोल के लिए फैंस से काफी प्यार भी मिला था। उनके बात करने का अनोखा अंदाज, कॉमिक टाइमिंग और जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ उनकी जोड़ी ऑडियन्स को काफी पसंद आती थी। फिलहाल, साल 2018 में दिशा वकानी यानी दयाबेन शो से गायब हैं। बीच-बीच में उनकी वापिसी से जुड़ी अलग-अलग खबरें सामने आती रहती हैं लेकिन दिशा वकानी शो में नहीं लौटी हैं।

कई बार मेकर्स ने भी सीरियल की स्टोरीलाइन को इस तरह घुमाया कि फैंस को लगा अब बस दिशा शो में नजर आने ही वाली हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और फैंस हर बार मायूस हुए। इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने प्रोडक्शन हाउस को काफी भला-बुरा भी कहा था। अब फाइनली दिशा के भाई ने उनके TMKOC में लौटने से जुड़े सारे कंफ्जून को क्लियर कर दिया है। चलिए, आपको बतात हैं उन्होंने क्या कहा है।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया बेन की वापिसी पर सामने आई बड़ी अपडेट

will disha vakani aka dayaben return to taarak mehta ka ooltah chashmah

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया बेन यानी दिशा वकानी की वापिसी को लेकर अब उनके भाई ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है। मयूर वकानी जो शो में दयाबेन के भाई सुंदर का किरदार निभा रहे हैं, वह रियल लाइफ में भी उनके भाई हैं। उन्होंने ई टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, "मैं उनसे दो साल बड़ा हूं और उनसे सफर को मैंने बहुत पास से देखा है। उन्होंने बहुत मेहनत की है और उन्हें भगवान का भी आशीर्वाद मिला है। मेरी बहन अभी जिंदगी में मां की भूमिका निभा रही है और हम पूरी तरह से इस भूमिका को निभाने में उनके साथ हैं। मुझे यकीन है कि उनके मन में भी यही बात है।" उन्होंने कंफर्म किया कि दिशा शो में वापिसी नहीं करेंगी। बता दें कि कुछ समय पहले शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी ने भी एक लीडिंग पब्लिकेशन हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि दिशा अब शो में नहीं लौटेंगी।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- जानें कैसे शुरू हुआ था आपका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

नई दयाबेन की तलाश है जारी

will dayaben return in tmkoc
दयाबेन का रोल प्ले करने के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ चुके हैं। कुछ वक्त पहले खबरें आई थीं कि काजल पिसल शो में दयाबेन का किरदार निभाएंगी। उनके अलावा भी कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए थे। हालांकि, किसी भी नाम पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया था और फैंस अभी भी उनकी वापिसी के इंतजार में हैं।


यह भी पढ़ें- क्या वाकई TMKOC छोड़ रहे हैं जेठा लाल? असित मोदी से लड़ाई की खबरों के बीच दिलीप जोशी ने दिया बड़ा बयान

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आपका फेवरेट किरदार कौन है और आप दयाबेन का किरदार किस एक्ट्रेस को निभाते हुए देखना चाहती हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।