herzindagi
image

क्या वाकई TMKOC छोड़ रहे हैं जेठा लाल? असित मोदी से लड़ाई की खबरों के बीच दिलीप जोशी ने दिया बड़ा बयान

कल से सोशल मीडिया पर जेठा लाल और आसित मोदी की लड़ाई और जेठा लाल यानी दिलीप जोशी के 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। चलिए, आपको इन खबरों का सच बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-19, 14:22 IST

Dilip Joshi and Asit Modi Fight: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन के सबसे पुराने शोज में से एक है। यह सीरियल साल 2008 से लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है और कहना गलत नहीं होगा कि ऑडियन्स सालों से इस सीरियल और इसके किरदारों से पर्सनल जुड़ाव महसूस करती है। खासकर, हम सभी 90 के दशक के बच्चों का तो यह फेवरेट शो रहा है। लेकिन, पिछले कुछ वक्त से यह सीरियल, अपनी स्टोरीलाइन, किरदारों और टीआरपी से ज्यादा, विवादों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। शो से लगातार कई पॉपुलर चेहरों ने विदाई ली है और इनमें से ज्यादातर के शो छोड़ने की वजह, सेट का माहौल और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से अनबन बताया गया। शो के कई मोस्ट पॉपुलर किरदारों ने इसे छोड़ने के बाद, असित मोदी के बारे में कई बड़े स्टेटमेंट भी दिए। कल से सोशल मीडिया पर खबरें वायरल थीं कि असित मोदी और जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बीच भी झगड़ा हुआ है और दिलीप जोशी ने शो छोड़ने की धमकी दे दी है। इस खबर ने फैंस को परेशान कर दिया था। चलिए, आपको बताते हैं इन खबरों की सच्चाई।

क्या वाकई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ रहे हैं जेठालाल?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

कल पूरे दिन सोशल मीडिया पर यह खबरें वायरल हो रही थीं कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और शो के निर्माता असित मोदी के बीच, काफी लड़ाई हुई है और दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर पकड़कर, उन्हें शो छोड़ने की धमकी भी दे दी है। एक लीडिंग मीडिया हाउस की रिपोर्ट के आधार पर यह दावा किया जा रहा था और इस पूरी घटना को इसी साल अगस्त का बताया जा रहा था। खबरें थी कि छुट्टियों को लेकर, दिलीप और असित के बीच विवाद शुरू हुआ और फिर इस विवाद ने बड़ा तूल पकड़ा। इसके बाद, दिलीप शूटिंग छोड़कर चले गए। हालांकि, पूरे दिन इस मामले के तूल पकड़ने के बाद, कल रात दिलीप जोशी ने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए, इन्हें झूठ बताया। उन्होंने कहा कि उनके और असित मोदी के बीच सब कुछ ठीक है और लोग बस उन्हें और शो को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। दिलीप ने यह भी साफ किया कि वह शो नहीं छोड़ने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के एक और एक्टर ने शो को कहा अलविदा?

पहले भी कई किरदार कह चुके हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा

jetha lal leaving tmkoc
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई किरदार शो को अलविदा कह चुके हैं। शो में तारक मेहता का रोल प्ले करने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी इस शो को कुछ साल पहले छोड़ दिया था। उनके शो छोड़ने की वजह भी असित मोदी से उनकी लड़ाई थी। शैलेश ने भी इनडायरेक्टरी असित पर कई तंज कसे थे। इसके अलावा, जेनिफर मिस्त्री ने भी शो छोड़ने की वजह असित मोदी ही थे। उन्होंने असित मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस भी किया था। इसके अलावा, शो में दया बेन, रोशन सिंह सोढ़ी, गोली, सोनू और तप्पू का किरदार निभाने वाले सेलेब्स भी शो को छोड़ चुके हैं। इसका असर, शो की टीआरपी और लोगों के शो से जुड़ाव पर भी पड़ा।

यह विडियो भी देखें

 यह भी पढ़ें- जानें कैसे शुरू हुआ था आपका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आपका फेवरेट किरदार कौन है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।