1 घंटे 54 मिनट की इस मर्डर-मिस्ट्री के सामने 'दृश्यम' भी है फेल, आखिरी सीन तक स्क्रिन से चिपकी रहेंगी नजरें

अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों की शौकीन हैं, तो यहां हम एक ऐसी मर्डर-मिस्ट्री के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। इस 1 घंटे 54 मिनट की फिल्म के सामने अजय देवगन की दृश्यम भी फेल होती नजर आएगी।
Best crime thriller film

Best Crime Thriller Film: ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एंटरटेनमेंट का मतलब पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। अब आप जब चाहें अपनी पसंद की फिल्में और वेब सीरीज देख सकती हैं। इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं और अपने कम्फर्ट के हिसाब से फोन, लैपटॉप या टीवी पर आप फिल्में देख सकती हैं। यही वजह है कि हर हफ्ते ढेरों फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती हैं।

ओटीटी पर हर जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं, लेकिन इन दिनों मिस्ट्री, क्राइम और थ्रिलर का ट्रेंड सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। अगर आप भी क्राइम, थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर फिल्मों और वेब सीरीज की शौकीन हैं, तो यहां हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कहानी का क्लाइमेक्स अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम' को भी फेल करता नजर आता है। आइए, यहां जानते हैं वह कौन-सी फिल्म है और उसकी कहानी क्या है।

क्या है थ्रिलर-फिल्म का नाम?

crime thriller film v1

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम तो आपने देखी ही होगी। दृश्यम में जिस तरह से अजय देवगन और उसका परिवार मर्डर को छिपाता है, वह कमाल है। लेकिन, आज हम जिस तेलुगु फिल्म की बात करने जा रहे हैं उसकी कहानी और क्लाइमेक्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है। यह फिल्म है V1 मर्डर केस। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। हालांकि, तब इस फिल्म को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं हुई। लेकिन, जबसे v1 मर्डर केस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई है तब से इसका क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर-थ्रिलर मूवीज देखने का है शौक, आज ही OTT पर देखें ये शानदार फिल्में

क्या है थ्रिलर फिल्म V1 मर्डर केस की कहानी?

तेलुगु थ्रिलर फिल्म V1 मर्डर केस की कहानी आखिरी तक स्क्रीन से चिपके रहने के लिए मजबूर करती है। फिल्म की कहानी की शुरुआत ऐसी लड़की से होती है, जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती है। लेकिन, फिर ऐसा कुछ होता है कि लड़की का मर्डर हो जाता है। कहानी में असली ट्विस्ट लड़की के मर्डर के बाद आता है जब उसका केस एक ऐसे फोरेंसिक ऑफिसर के पास जाता है, जो खुद अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ चीजों को लेकर परेशान है। लड़की के मर्डर केस की जांच करते-करते उसके बॉयफ्रेंड की भी मौत हो जाती है, जो कहानी में एक अलग ही ट्विस्ट शामिल करता है।

वहीं, केस की जांच करने वाला फोरेंसिक ऑफिसर एक पुरानी घटना की वजह से परेशान होता है, जिसकी वजह से उसे नींद नहीं आने की बीमारी होती है। ऐसे में लड़की के मर्डर का केस मिलने के बाद उसकी जिंदगी एक बार फिर पलट जाती है। ऑफिसर अपनी एक सहकर्मी के साथ मिलकर लड़की के मर्डर केस की जांच करता है और उसके हाथ ऐसे सबूत मिलते हैं, जो कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न जोड़ते हैं।

हालांकि, V1 की कहानी अजय देवगन स्टारर दृश्यम की तरह सिर्फ पुलिस जांच और फॉरेंसिंक ड्रामा पर बेस्ड नहीं है बल्कि इसमें कैरेक्टर्स का भी जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है जिसकी वजह से ऑडियंस स्क्रीन से चिपके रहने को मजबूर होती है। आखिरी तक, जैसे-जैसे रहस्य खुलते हैं फिल्म दिलचस्प होती जाती है।

कहां देख सकते हैं V1 मर्डर केस फिल्म?

thriller films in hindi

क्राइम थ्रिलर फिल्म V1 मर्डर केस को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है। लेकिन, यह फिल्म ओटीटी पर तेलुगु में मौजूद है। अगर आपको तेलुगु नहीं समझ आती है तो इसका हिंदी डब वर्जन भी देखा जा सकता है। V1 मर्डर केस का हिंदी वर्जन यूट्यूब पर हिंदी में मौजूद है। बता दें, V1 क्राइम थ्रिलर फिल्म को IMDB ने 6.7 की रेटिंग दी है।

इसे भी पढ़ें: तुम्बाड ही नहीं, इन थ्रिलर फिल्मों को भी देख हिल जाएगा दिमाग!

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP