-1762758341304.webp)
Jolly LLB 3 OTT Release Date: सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा मूवी जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब घर घर में आने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। जी हां, ये ओटीटी पर रिलीज होने के लिए बेताबी से इंतजार कर रही है। लेकिन यह मूवी केवल एक ओटीपी पर नहीं बल्कि दो-दो ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में लोगों की खुशी भी दोगुनी हो गई है। साथ ही वे ये भी जानना चाहते हैं कि कौन-से ऐसे दो प्लेटफार्म हैं, जिस पर जॉली एलएलबी 3 अपने परिवार वालों के साथ देख सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि जॉली एलएलबी 3 कब रिलीज होने वाली है और आप इसे कहां देख सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
जब कोई फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होती है तो तकरीबन 45 से 60 दिनों बाद वह फिल्म ओटीटी पर आती है। ऐसा ही जॉली एलएलबी 3 के साथ होने वाला है। यह फिल्म करीब 50 दिनों बाद ऑनलाइन स्ट्रीम के लिए पूरी तरीके से तैयार है।

ऐसे में 14 नवंबर को जॉली एलएलबी 3 ओटीटी पर आ सकती है। बता दें कि यह नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है, लेकिन जैसा कि हमने पहले भी बताया कि यह दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, ऐसे में ये नेटफ्लिक्स के साथ-साथ जिओ हॉटस्टार पर भी रिलीज होने जा रही है। आप नेटफ्लिक्स के अलावा जिओ हॉटस्टार पर इस फिल्म का आनंद ले सकती हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने लोगों का खूब दिल जीता है। बता दें कि दोनों की कोर्टरूम बहस और दमदार कहानी ने इसे ऊंचे मुकाम तक पहुंचाया है।
इसे भी पढ़ें - टीवी की दुनिया में महा-बदलाव! TRP को हिलाने आ रहे हैं नागिन-लाफ्टर शेफ्स सहिच ये 6 बड़े शो, देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमेडी-ड्रामा 'जॉली एलएलबी 3' 17 सितंबर, 2025 को रिलीज हुई। ऐसे में इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन करीब 117 करोड़ से अधिक रहा, जो इसकी कमर्शियल सक्सेस को लोगों के सामने दर्शाता है।
-1762759114257.jpg)
यह फिल्म इस साल यानी 2025 में अक्षय कुमार की चौथी रिलीज थी, जिसने सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए यह साबित किया कि दर्शकों के बीच इस फ्रेंचाइजी का क्रेज आज भी बरकरार है।
इसके अलावा अभिनेता सौरभ शुक्ला, जो कि जज साहब सुंदर लाल त्रिपाठी की भूमिका निभा रहे हैं, ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का मन जीत लिया।
इसे भी पढ़ें -फाइनल हो गई रश्मिका-विजय की शादी की तारीख? इस दिन उदयपुर में बजेगी शहनाई, जानें लीक हुई डेट की सच्चाई
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।