Esha Deol On Rumors Of Affair With Ajay Devgn: धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की बेटी ईशा देओल अपने समय की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस थीं। उन्होंने साल 2002 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें अपने एक्टिंग करियर में उतनी सफलता नहीं मिल पाई। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। पिछले साल ही एक्ट्रेस ने अपने पति भरत तख्तानी से 11 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया। इससे पहले एक्ट्रेस का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा।
हाल ही में ईशा देओल ने अपने एक इंटरव्यू में अपने और अजय देवगन के अफेयर के रूमर्स पर बात की। एक्ट्रेस ने 90 के दशक में उनके और अजय के अफेयर के रूमर्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए जाने, क्या सच में अजय देवगन और ईशा देओल में कभी अफेयर था?
यह भी देखें-बॉलीवुड parents की लीग में ईशा देओल भी हुई शामिल
ईशा देओल ने कही ये बात
View this post on Instagram
ईशा देओल अपने परिवार के चलते हमेशा से ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रही हैं। हाल ही में द क्विंट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने डेटिंग रूमर्स पर बात की। ईशा ने कहा, "जब मैं फिल्में कर रही थी, उस दौरान मेरा नाम कई को-एक्टर्स के साथ जोड़ा गया था। कुछ सच भी हो सकते थे, लेकिन कोई भी सच नहीं था। मेरा नाम अजय देवगन के साथ भी जोड़ने की कोशिश की गई थी।"
ईशा और अजय के अफेयर की खबर क्यों फैली
View this post on Instagram
ईशा ने अपने और अजय के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि उनका एक्टर के साथ बहुत ही प्यारा और खूबसूरत रिश्ता था। वह अजय देवगन से प्यार करती थीं और उनकी काफी रिस्पेक्ट भी किया करती थीं। ईशा और अजय ने साथ में युवा, मैं ऐसा ही हूं, काल, इंसान, रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस और कैश जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।
एक्ट्रेस मे बताया कि उन दोनों की डेटिंग की खबरों ने चीजों को काफी अजीब कर दिया था। उन्होंने इन फेक रूमर्स पर बात करते हुए कहा, "बहुत सारी कहानियां बनाई गई हमारे लिए। शायद ये सब इसलिए हुआ क्योंकि हम दोनों साथ में बहुत काम कर रहे थे।"
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों