herzindagi
image

तुम्बाड ही नहीं, इन थ्रिलर फिल्मों को भी देख हिल जाएगा दिमाग!

तुम्बाड एक बार फिर सिनेमाघरों में आ चुकी है और जमकर कमाई भी कर रही है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि तुम्बाड के अलावा भी कई हॉरर और थ्रिलर फिल्में हैं, जिन्हें देख आपका दिमाग हिल जाएगा। 
Editorial
Updated:- 2024-09-18, 13:58 IST

भारत में हॉरर फिल्मों का जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिल रहा है। स्त्री 2 की ताबड़तोड़ कमाई के बाद तुम्बाड को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है। साल 2018 में आई फिल्म, एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। लेकिन यहां हम तुम्बाड नहीं, बल्कि ऐसी थ्रिलर और हॉरर से  भरपूर फिल्मों की बात करने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।

तुम्बाड की तरह, कई ऐसी थ्रिलर-हॉरर फिल्में हैं जिन्हें अकेले देखने से पहले हनुमान चालीसा जरूर पास रखकर बैठें। क्योंकि यह फिल्में सिर्फ पसीना ही नहीं, बल्कि दिल-दिमाग को भी सहमा सकती हैं।

इन थ्रिलर फिल्मों को देख हिल जाएगा आपका दिमाग!

भिन्न 

indian thriller horror movies in hindi

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर पैकेज वाली कई साउथ इंडियन फिल्में पिछले कुछ समय में फेमस हुई हैं। लेकिन क्या आप कन्नड़ फिल्म भिन्न के बारे में जानती हैं। यह फिल्म हॉरर और थ्रिलर का जबरदस्त मिक्सचर है। इस फिल्म में एक लड़की भूतिया कहानी पढ़ती है, जिसकी वजह से उसे लगता है कि उसकी दिमागी हालत खराब हो रही है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लड़की को लगता है कि मरे हुए लोग जिंदा हो रहे हैं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर देखें साउथ की थ्रिलर क्राइम से भरपूर ये फिल्में

डेमोंटे कॉलोनी

तमिल फिल्म डेमोंटे कॉलोनी की कहानी भी जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है। डेमोंटे कॉलोनी की कहानी चार दोस्तों पर बेस्ड है, जो एक ट्रिप के दौरान भूतिया महल में चले जाते हैं। यह दोस्त जब लौटते हैं तो उनमें से एक में अंग्रेज भूत घुस जाता है, जिसके बाद चारों की जिंदगी पूरी तरह से पलट जाती है। तमिल फिल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है। 

यह विडियो भी देखें

भूतकालम 

best horror movies ott india

मलयालम फिल्म भूतकालम की कहानी भी जबरदस्त है। इस फिल्म में भी कमाल का हॉरर और थ्रिलर का मिक्सचर डाला गया है। फिल्म की कहानी एक मां और बेटा के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्विस्ट तब आता है जब मां-बेटे की जिंदगी में एक तीसरे की एंट्री होती है और यह तीसरा कोई इंसान नहीं बल्कि डरावना भूत है। भूतकालम फिल्म में ऐसे कई डरावने सीन्स हैं, जो आपके रोंगटे खड़े कर सकते हैं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: रातों की नींद उड़ा सकती हैं ये 3 डिस्टर्बिंग फिल्में

आमिस

हिंदी फिल्म आमिस का थ्रिलर-हॉरर लेवल बेहद ही जबरदस्त है। इस फिल्म की कहानी एक टीचर और स्टूडेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। आमिस में स्टूडेंट और टीचर के बीच लव अफेयर होता है। लेकिन ट्विस्ट वहां आता है जब पता लगता है कि टीचर को इंसानी मांस खाने की आदत है और स्टूडेंट वह लाकर भी देता है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

404-एरर नॉट फाउंड

हॉरर और थ्रिलर के गजब पैकेज वाली 404 एरर नॉट फाउंड की कहानी एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है। लड़का कॉलेज में एडमिशन लेता है और हॉस्टल में उसे एक सालों से बंद पड़ा कमरा अलॉट होता है। इसके बाद लड़के की पूरी जिंदगी बदल जाती है, क्योंकि वह कमरा हॉन्टेड होता है और वहां भूत खौफ का तांडव मचाता है। 404-एरर नॉट फाउंड फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देखी जा सकती है।

1920 द एविल रिटर्न्स

अगर आप बॉलीवुड की हॉरर फिल्म देखना चाहती हैं तो साल 2012 में आई 1920 द एविल रिटर्न्स भी देख सकती हैं। इस फिल्म की कहानी एक लड़की पर बेस्ड है, जिसपर शैतान का साया पड़ जाता है और वह नियंत्रण से बाहर हो जाती है। इस फिल्म को यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।