दुनिया चांद पर पहुंच गई है यह सच है, लेकिन दुनिया भर के एस्ट्रोनॉट्स को जहां इसके लिए रॉकेट की जरूरत होती है वहीं, इंडियन टीवी सीरियल की एक्ट्रेस स्कूटर पर चढ़कर वहां पहुंच जाती है। एक समय था जब हमारे टीवी सीरियल्स लॉजिक पर चला करते थे, लेकिन अब यह सिर्फ मैजिक बन गए हैं। शुरुआत में पैरलल सिनेमा का दौर था तब टीवी सीरियल्स में भी धीर-गंभीर हुआ करते थे। फिर आया सूरज बड़जात्या और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी फिल्मों का दौर और टीवी सीरियल्स ने भी सास-बहु की कहानी को पकड़ लिया।
धीरे-धीरे 2000 के दशक में फिल्मों में यूथ रोमांस का दौर आया, तो 'संजीवनी' और 'दिल मिल गए' जैसे टीवी सीरियल भी वैसे ही हो गए। अब जब फिल्मों में सुपरहीरो और एक्शन का दौर चल रहा है, तो हमारे टीवी सीरियल्स अब मैजिक के पीछे भाग रहे हैं।
हाल ही में एक टीवी सीरियल 'इश्क़ की दास्तान नागमणि' में एक्ट्रेस स्कूटर से चांद पर चली गई। कुछ भी कहने से पहले वो सीन जरूर देख लीजिए।
इसे जरूर पढ़ें- इन सीरियल ने बनाई थी लोगों के दिल में खास जगह
View this post on Instagram
अब इस सीन के बाद कुछ सवाल सामने आते हैं...
यह विडियो भी देखें
लड़की गोरिल्ला को देखकर बेहोश होती है और उसी की बाहों में गिर जाती हैं। बस फिर क्या था? गोरिल्ला को लड़की से प्यार हो जाता है। यह सीन है टीवी सीरियल 'थपकी प्यार की' का। इस सीन को देखकर सिर पकड़कर मत बैठिएगा। यह तो आजकल टीवी सीरियल्स में कॉमन हो गया है ना।
संगीता घोष इस सीन के लिए बहुत ही ज्यादा ट्रोल हुई थीं। इस सीन में संगीता का दुपट्टा टेबल फैन में फंस जाता है और पंखे के रोटेट होते ही संगीता के गले में फंदा बन जाता है। पंखा बंद करने की जगह हीरो अपने दांतों से संगीता के गले में फंसा दुपट्टा काट देता है। इस सीन को इतना ट्रोल किया गया था कि संगीता ने आखिर में सोशल मीडिया पोस्ट करके माफी मांगी थी। उनका यह दुपट्टा सीन कई दिनों तक ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा था।
अब टीवी सीरियल 'नागिन' में कुछ भी हो सकता है। इच्छाधारी सांप, चील, नेवला, मोरनी, छिपकली, उल्लू यहां सभी तरह के जानवर आ चुके हैं। इतना ही नहीं, इस सीरियल में नागों का बहुत ही यूनिक किस भी दिखाया गया है। खुद ही देख लीजिए नाग लोक में क्या चल रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- इन टीवी सीरियल्स के आए हैं सीक्वेल्स और प्रीक्वेल्स
आपने एक्सीडेंटल पैकिंग के बारे में ना सुना हो। यह वो तरीका है जिसमें इंसान खुद ब खुद सूटकेस में पैक हो जाता है और उसको मारने की प्लानिंग की जाती है। ऐसा ही हुआ 'इश्क में मरजावां 2' के एक एपिसोड में। अब इश्क में मरजावां तो समझ आता है, लेकिन इश्क में पैक हो जाना बिल्कुल भी पल्ले नहीं पड़ रहा।
Christopher Nolan’s got nothing over Indian Soap writers! 🙆🏻♂️
— Pankaj Ahuja (@panku_) September 21, 2020
pic.twitter.com/42mqp7ZyvN
ये वाला लॉजिक तो एक्सीडेंटल पैकिंग से भी ज्यादा अनोखा है। सिंदूर अपने आप ही लड़की की मांग में गिर जाता है। ऐसे एक दू नहीं कई उदाहरण मौजूद हैं। खुद ही देख लीजिए..
Don't you love it when you accidentally get married? 🤣
— (I'm done)ⁿ (@Shayonnita15) March 25, 2021
TV serials circa 2020 pic.twitter.com/gJ6SqGfB6p
यह क्लिप थी 'रिश्ता हम लिखेंगे' सीरियल की।
अभी तो एक और क्लिप बाकी है और यह है 'थपकी प्यार की' सीरियल की। पानी में फिसला हुआ पति कैसे अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर लगा देता है।
Purab aur Thapki ke naye rishtey ki ho gayi hai shuruaat, par kya hoga jab Veena Devi ke saamne aa jaayega Thapki ka sach?
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2021
Jaanne ke liye dekhiye #ThapkiPyarKi, Mon-Sat shaam 6 baje sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot.#JigyasaSingh@aakashahuja3pic.twitter.com/Bo0XFVi5sR
ऐसे एक दो नहीं कई सीरियल हैं जिनमें लॉजिक को पीछे छोड़ दिया गया है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।