ओटीटी लवर्स को हमेशा अपनी फेवरेट मूवी और सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अगर आप भी इस बात को लेकर हमेशा इंतजार करती हैं, की कब ओटीटी पर कौन सी मूवी और सीरीज आने वाली है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी लेटेस्ट मूवी और सीरीज के बारे में बताएंगे, जो सितंबर के महीने में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। आईए जानते हैं उनके बारे में।
'सैयारा' (Saiyaara)
अधिकतर लोग हाल ही में रिलीज सैयारा मूवी का काफी दिनों से ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब आपके इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा 12 सितंबर 2025 को NETFLIX पर रिलीज होने वाली हैं इस फिल्म को आप वीकेंड पर देखकर अपने वीकेंड को यादगार बना सकती हैं।
इंस्पेक्टर झेंडे' (Inspector Zende)
यही नहीं अगर आपको क्राइम थ्रिलर या सच्ची कहानी पर आधारित फ़िल्में पसंद हैं, तो आपके लिए मनोज बाजपेयी की इंस्पेक्टर झेंडे' के बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। यह मूवी भी ओटीटी प्लेटफार्म NETFLIX पर रिलीज होगी। 5 सितंबर, 2025 यानि टीचर्स डे के दिन घर पर आप इसे देख सकेंगी। अगर आप टीचर हैं, तो अपने स्टूडेंट्स के साथ बैठकर इसे देख सकती हैं।
कुली (Coolie)
अगर आपको काफी टाइम से कुली फिल्म का इंतजार है, तो अब आप सितम्बर के महीने में घर बैठे इस मूवी को देख सकती हैं। यह फिल्म 11 सितंबर को ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन से लेकर श्रुति हासन जैसे कई दिग्गज स्टार्स हैं। आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Ba**ds of Bollywood)
इसके अलावा आप इस साल सितम्बर के महीने में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नई सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' भी देख सकती हैं। इस सीरीज की रिलीज डेट 18 सितंबर है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म NETFLIX पर रिलीज होगी।
"डू यू वाना पार्टनर" (Do You Wanna Partner)
तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज भी जल्द ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने वाली हैं। इसकी रिलीज डेट 12 सितंबर 2025 इसे भी आप अपने वीकेंड पर देखकर अपने दिन को यादगार बना सकती हैं।
'धड़क 2' (Dhadak 2)
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' भी इस सितम्बर के महीने में ओटीटी पर देखने को मिलेगी। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट 12 से 26 सितंबर के बीच में दी गई है, NETFLIX पर रिलीज होगी। इस फिल्म को आप अपने पार्टनर के साथ देख सकती हैं।
'वेडनसडे' Wednesday Season 2 Part 2
अगर आपको 'वेडनसडे' सीरीज के सीजन 2 का इंतजार है, तो अब आपका इंतजार ख़त्म होने वाला है। आप इस सीरीज के पार्ट 2 को नेटफ्लिक्स NETFLIX पर 3 सितंबर देख सकती हैं।
'एलिस इन बॉर्डरलैंड' Alice in Borderland Season 3
नेटफ्लिक्स पर लोकप्रिय जापानी थ्रिलर सीरीज Alice in Borderland Season 3 का तीसरा सीजन भी सितम्बर में रिलीज होने वाला है। यह सीजन 25 सितंबर को NETFLIX पर स्ट्रीम होगा। इसे भी आप अपने दोस्तों या फैमिली वालों के साथ बैठकर देख सकती हैं।
बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों