हर टेक से पहले मनोज बाजपेयी क्यों लगाते थे वोडका का शॉट? सब लोग समझते थे शराबी

मनोज बाजपेयी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके बारे में अफवाहें फैली की वो हर सीन के शूट से पहले सेट पर वोडका का एक शॉट जरूर लगाते हैं। उनसे जुड़ा ये किस्सा इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। आइए जानिए क्या है पूरा मामला...
manoj bajpayee

Manoj Bajpayee Recalls his Vodka Incident: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड स्टार्स में से एक माने जाते हैं। फैन उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। इन दिनों मनोज अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं।

उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके बारे में अफवाहें फैली की वो हर सीन के शूट से पहले सेट पर वोडका का एक शॉट जरूर लगाते हैं। उनसे जुड़ा ये किस्सा इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। आइए जानिए क्या है पूरा मामला...

सेट पर वोडका पीने की अफवाह

अनफिल्टर्ड बाय समदीश यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने अपने बारे में फैली अफवाहों के बारे में बताया। मनोज बायपेयी ने बताया, 'एक बार मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तभी एक जूनियर लड़की मेरे पास आई और उसने मुझसे पूछा, 'सर वो क्या है जो आप पीते हैं?' मैंने कहा, 'यार वो दवाई है।, तो उस लड़की ने बताया, 'सर हमारे एक्टर्स गैंग में ये अपवाह फैल चुकी है कि आप हर सीन करने से पहले वोडका का शॉट लगाते हैं!'

यह भी पढ़ें-Manoj Bajpayee Birthday:आखिर क्यों आया था मनोज बाजपेयी को खुदखुशी करने का ख्याल? जानें इस अनसुने किस्से के बारे में

नाराज हुए मनोज बायपेयी

उस लड़की के मुंह से ये अफवाह सुनकर मनोज बायपेयी काफी नाराज हुए थे। उन्होंने गुस्से में उस लड़की से कहा, 'बेवकूफों तुम्हें मेरी मेहनत नजर नहीं आती। तुम लोगों ने होम्योपैथी मेडिसिन को वोडका बता दिया। भला एक्टिंग का राज वो कैसे हो सकता है।'

नहीं मिली अच्छी फीस

अपने इसी इटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के लिए उन्हें अच्छी फीस नहीं मिली। उन्होंने बताया, 'ओटीटी वाले बड़े स्टार्स को ही ज्यादा पैसा देते हैं। द फैमिली मैन के लिए मुझे जितनी फीस मिलनी चाहिए थी, उतनी नहीं मिली।'

उन्होंने आगे हॉलीवुड स्टार्स को लेकर खुलासा करते हुए कहा, 'अगर कोई गोरा (हॉलीवुड स्टार) आएगा, तो उसे पैसा दे देंगे। चाइना में बड़े ब्रांड्स की फैक्ट्री है क्योंकि वहां लेबर सस्ती है। उसी तरह हम तो इनके लिए सस्ते मजदूर हैं। जैक रेयान को भर-भरकर पैसा मिलता है।'

यह भी पढ़ें-मनोज बाजपेयी और शबाना की लव स्टोरी, धर्म की दीवार कभी नहीं तोड़ पाई इनका प्यार

‘द फैबल’ ने रचा इतिहास

हाल ही में मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘द फैबल’ ने इतिहास रच दिया है। एक्टर की ये मूवी यूके फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली पहली इंडियन फिल्म बन चुकी है। राम रेड्डी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में मनोज बायपेयी के साथ दीपक डोबरियाल और तिलोत्तमा शोम ने भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP