एक्टिंग नहीं इस प्रोफेशन में करियर बनाना चाहती थीं हिना खान,आज हैं टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं,लेकिन क्या आपको मालूम है की हिना एक्टिंग में नहीं बल्कि इस फील्ड में करियर बनाना चाहती थीं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-01, 19:47 IST
hina khan acting

हिना खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। वह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से हर किसी के दिल में जगह बनाई है। इस दौरान उन्हें कई तरह की चुनौतियों और संघर्ष का भी सामना करना पड़ा। हालांकि हिना का संघर्ष अभी भी खत्म नहीं हुआ है हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। इस खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इन सब के बीच आज हम उनकी लाइफ करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में जानेंगे। कैसे उन्होंने यह मुकाम हासिल किया,क्या-क्या चुनौतियां आईं।

कैसे हुई हिना खान की एक्टिंग करियर की शुरुआत

आपको जानकर हैरानी होगी कि हिना कभी भी एक्ट्रेस बनना नहीं चाहती थीं। वह कश्मीर से एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने साल 2009 में सीसीए स्कूल आफ मैनेजमेंट गुड़गांव से एमबीए किया था। हिना एयर होस्टेस बनना चाहती थीं। हिना ने इसके लिए दाखिला भी लिया था लेकिन ट्रेनिंग के वक्त उन्हें मलेरिया हो गया था। इस वजह से वह ट्रेनिंग के लिए नहीं जा पाई और उनका सपना सपना ही रह गया।

पत्रकार बनने की थी चाहत

हिना ने यह भी बताया कि वह पत्रकार बनना चाहती थीं। वह बरखा दत्त की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दिल्ली में ऑडिशन चल रहा था और उन्होंने अपने दोस्तों के कहने पर ऑडिशन दिया और पहले राउंड में ही वह सेलेक्ट हो गईं और इस तरह से उन्होंने यह रिश्ता क्या कहलाता से अपने एक्टिंग का सफर शुरू किया।

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से हिना को पहचान मिली और उन्होंने फिर मुड़कर कभी पीछे नहीं देखा। 8 साल तक हिना ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी पर राज किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया हिना बिग बॉस में भी नजर आईं और इस शो के जरिए भी लोगों के दिलों में जगह बनाई। आज हिना इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं।

यह भी पढ़ें-'मिर्जापुर' के इन डायलॉग्स ने सोशल मीडिया पर मचाया है भौकाल, देखें लिस्ट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP