एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने कई सीरियल और सीरीज में काम किया है। इसके अलावा दर्शकों ने उन्हें बिग बॉस हाउस में भी काफी ज्यादा पसंद किया था।
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है हिना खान
हिना खान ने एक पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी थी कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उनका इलाज भी शुरू हो गया है। ऐसे में उनके फैंस औरउनके साथ काम करने वाले लोग भी काफी ज्यादा हैरान हो गए थे। अब खबर आ रही हैं कि उनकी इस बीमारी के कारण उन्हें फिल्म से रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया है।
हिना खान को फिल्म से किया गया रिप्लेस
हिना खान के हाथ कुछ दिनों पहले डिजनी प्लस हॉटस्टार की मूवी 'राप्चिक रीटा' लगी थी, जो कि एक कोर्टरूम ड्रामा है। इस फिल्म में हिना खान बतौर वकील नजर आतीं। लेकिन बताया जा रहा है कि ब्रेस्ट कैंसर के कारण हिना खान को इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है। उनकी जगह यह फिल्म अदा शर्मा को मिल चुकी हैं। हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें-टीवी एक्ट्रेस नहीं एयर होस्टेस बनना चाहती थीं हिना खान, जानें उनकी लाइफ से जुड़ी ये दिलचस्प बातें
हिना खान के फैंस हुए खफा
यह खबर आने के बाद फैंस मेकर्स से काफी ज्यादा खफा है। लोगों का कहना है कि हिना खान को एक बीमारी के कारण रिप्लेस नहीं करना चाहिए था। हिना खान काफी ज्यादा मेहनत करती हैं वह एक अच्छी कलाकार भी है। ऐसे में उन्हें बीमारी के कारण रिप्लेस करना गलत है।
इसे भी पढ़ें-Hina Khan Breast Cancer: थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हिना खान, इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर कही ये बात
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों