राजकुमार राव जल्द ही वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' में नजर आएंगे। हाल ही में, इस सीरीज का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने रिलीज किया गया है। इस सीरीज में राजकुमार राव और दुलकर सलमान एक साथ पहली बार काम करते हुए नजर आएंगे। एक्शन और कॉमेडी से भरपूर यह ट्रेलर लोगों को कितना खास लगा है चलिए जानते हैं।
कैसा है 'गन्स एंड गुलाब्स' का ट्रेलर? (Guns and Gulaabs Trailer Review)
'गन्स एंड गुलाब्स' के ट्रेलर की शुरुआत एक्शन और कॉमेडी सीन से होती है,और इसमें वॉइस ओवर अभिनेता सतीश कौशिक का है। इसके बाद से मजेदार एक्शन ड्रामा देखने को मिलता है। इस सीरीज का ट्रेलर बेहद दिलचस्प और शानदार नजर आया है क्योंकि इस वेब सीरीज में राजकुमार राव के साथ साउथ अभिनेता दुलकर सलमान भी गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 'गन्स एंड गुलाब्स' की स्टोरी एक शहर गुलाबगंज की है और इस सीरीज में 1990 के दशक के बॉलीवुड की झलक देखने को मिली है। ट्रेलर देखकर यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि वेब सीरीज में ड्रग डील से लेकर एक्शन और पॉलिटिक्स भी देखने को मिलेगी।
View this post on Instagram
राजकुमार राव ने अपने इंस्टग्राम पर 'गन्स एंड गुलाब्स' का ट्रेलर शेयर किया है। राजकुमार राव की इस पोस्ट पर उनके कई फैंस ने कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, " राजकुमार जी का अलग लुक इस सीरीज में देखने को मिलेगा वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, " ये सीरीज बहुत अलग और खास होगी क्योंकि इसमें दो शानदार एक्टर्स हैं.."(जानिए बिग बी की फिल्म डॉन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से)
'गन्स एंड गुलाब्स' का ट्रेलर लोगों को कैसे लगा? (Guns and Gulaabs Social Media Reactions)
The " Guns & Gulabs" giving me vibe of Retro movies . Gonna a superhit for sure. pic.twitter.com/Rhx8Fe7rWr
— Prateekaaryan 𝕏 (@Prateek_Aaryan) August 2, 2023
'गन्स एंड गुलाब्स' का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है। एक यूजर ने इस ट्वीटर पर ट्वीट किया, " गन्स एंड गुलाब्स" मुझे रेट्रो फिल्मों की अनुभूति दे रहा है। यह सीरीज निश्चित तौर पर सुपरहिट होगी।" फैंस दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को स्क्रीन पर देखकर काफी उत्साहित हुए हैं।
Guns And Gulabs trailer
— SHAHAM MUHAMMED (@SHAHAMMUHAMMED1) August 2, 2023
High hops on the duo Raj&Dk#GunsAndGulaabs@dulQuer#rajdk#DulquerSalman#rajkumarraopic.twitter.com/soYfAJY9n1
एक अन्य यूजर ने 'गन्स एंड गुलाब्स' ट्रेलर को शानदार बताया है और 'राजकुमार राव और दुलकर सलमान की जोड़ी पर हाई होप्स जाहिर की हैं।
From my favourite Series Directors of Indian Film Industry right now - Raj & DK - Comes another Fun Netflix Series titled "Guns & Gulaabs" (a.k.a Guns & Roses). The trailer looks .
— SM (@beingshubho) August 2, 2023
I cannot wait to binge watch this on August 18th. #GunsAndGulaabs#Netflixhttps://t.co/9wHNmXpwKM
फैंस को इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। ट्रेलर से यह साफ नजर आ रहा है कि इस वेब सीरीज में राजकुमार अपने जबरदस्त कॉमेडी और भरपूर एक्शन अवतार में नजर आएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- ये हैं बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए
किस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'गन्स एंड गुलाब्स' वेब सीरीज? (Guns and Gulaabs Release Date)
Welcome to Gulaabgunj, where the grass is red and the gangsters are heroes ! Guns & Gulaabs, streaming from Aug 18, only on @NetflixIndia ! @rajndk@NetflixIndia@RajkummarRao@_GouravAdarsh@TJBhanuOfficial@gulshandevaiah@sumank@Sumitaroraa@shreyadhan13@poojaAgor… pic.twitter.com/Yzb9P0ZAzL
— Dulquer Salmaan (@dulQuer) August 2, 2023
इस सीरीज की कहानी के साथ-साथ स्टारकास्ट को लेकर भी फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। यह सीरीज 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
देखना यह होगा कि यह सीरीज लोगों को कैसी लगती है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- youtube/instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों