herzindagi
mirg film release date

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं ये 5 नई फिल्में

February Film Release Date on Ott: वीकेंड को खास बनाने के लिए सर्च कर रही हैं संस्पेंस फुल मूवीज तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली इन फिल्मों को देखना न भूलें।
Editorial
Updated:- 2024-02-09, 12:10 IST

OTT Platform Release Film: ओटीटी पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं जो दर्शकों को बेहद ही पसंद आती हैं। अगर आप ओटीटी पर रिलीज होने वाली सस्पेंस फुल और ड्रामेटिक फिल्मों के शौकीन हैं और यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि फरवरी में कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है तो आज हम आपको बताएंगे कि वे कौन-कौन सी फिल्में जो आज रिलीज होने वाली हैं। चलिए जानते हैं कौन सी मूवीज मचाने वाली हैं धमाल।

लाल सलाम (Lal Salaam)

जेलर के बाद रजनीकांत अपने फैंस को अपना सलाम कहने आ रहे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 9 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर 5 फरवरी को रिलीज हुआ था। यह फिल्म रजनीकांत के बदले लुक और टाइटल की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है। लाल सलाम फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है।

इसे भी पढ़ें- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है 'द केरल स्टोरी', जानें कब और कहां देख पाएंगे ये फिल्म

मिर्ग (Mirg)

तरुण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मिर्ग 9 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में राज बब्बर, अनूप सोनी और श्वेताभ सिंह के साथ अभिनेता सतीश कौशिक ने काम किया है। मिर्ग फिल्म थ्रिलर ड्रामा बेस्ड स्टोरी है।

भक्षक (Bhakshak)

शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट की फिल्म भक्षक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर  रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के किरदार में काम कर रहे हैं। मेन लीड में नजर आएंगे। भक्षक फिल्म सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसकी कहानी एक अनाथ-आलय की लड़कियों के साथ होने वाले बुरे बर्ताव व दुष्कर्म  से पर्दा उठाने की कोशिश पर है।  

यह विडियो भी देखें

लंतरानी (Lantrani)

लंतरानी एंथोलॉजी फिल्म बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जितेंद्र कुमार,जॉनी लीवर और जिशु सेनगुप्ता जैसे कलाकारों ने काम किया है। लंतरानी फिल्म गुरविंदर सिंह, कौशिक गांगुली और भास्कर हजारिका के निर्देशन में बनी है।

 गुंटूर कारम (Guntur Kaaram)

इन फिल्मों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खिचड़ी-2, कैप्टन मिलर, अयालान और गुंटूर कारम, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी फिल्में 9 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाली हैं।

इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान को ऑफर हुई थी ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर', इस वजह से कर दी थी रिजेक्ट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

Image credit- IMBD

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।